Google के इस फोन को मिला बेस्ट स्मार्टफोन का ख़िताब, जानें आखिर कौन-सा है ये फोन
गूगल ने इस साल 2 स्मर्टफ़ोने लॉन्च किए थे जिसका नाम Pixel 3 और Pixel 3XL है दोनों स्मार्टफोन में टॉप ऑफ़ द लाइन हार्डवेयर और बेस्ट कैमरा है। Pixel 3 के हार्डवेयर Pixel 3XL के होंगे। Pixel 3XL हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर,4 gb रैम और एंड्रॉयड पी के साथ होगा। Pixel 3, Pixel 3XL के जैसा बड़ा नहीं रहेगा और इनकी कीमत भी उससे कम ही होगी।
ऐसा बात सामने आया है की Pixel 3 में 5.4 इंच का डिस्प्ले होगा और Pixel 3XL का डिस्प्ले 6.3 इंच का होगा। Pixel 3 का डाइमेंशन 145.6 x 68.2 x 7.9, मिली मीटर होगा और Pixel 3XL158 x 76.6 x 7.9 मिली मीटर डाइमेंशन वाला होगा। इसके अतिरिक्त न्यू पिक्सल मॉडल डिस्प्ले नॉच और एक रियर कैमरा भी होगा। Pixel 3 स्मर्टफ़ोने ड्यूल सिम वाला है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 64gb है। आपके इस स्मार्टफोन में 2915 mah कैपिसिटी की बैटरी भी मिलेगी।
ये भी पढ़े-Google ने छोटे कारोबारी के लिए लॉन्च किया ये खास टूल, व्यापार बढ़ाने में मिलेगी मदद
Pixel 3 में कई सरे कनेकिटविटी ऑपशन्स भी मिल रहे है। जैसे :- जीपीएस, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, एनएफसी, ब्लूटूथ। इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 12.2 मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा भी है। इस स्मार्टफोन का कैमरा ऑटो फोकस, फैस डिटेक्शन, एचडीआर, पनोरमा मोड़, जियोटैगिंग, टच फोकस, डिजिटल ज़ूम, वीडियो रिकार्डिंग जैसे अच्छे-अच्छे फीचर्स भी मिल रहे है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा में आपको 8+8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा भी होगा। Google Pixel 3XL में ऐपल आईफोन X की तरह ही नॉच दिया गया है। Google Pixel 3 के 64 gb वाले वेरियंट की कीमत 71,000 रूपये है और इसके 128 जीबी वाला वेरियंट की कीमत 80,000 रूपये है।और अगर Pixel 3XLकी बात करे तो इसका 64 gb वाला मॉडल 83,000 रू० कीमत का है।
वही इसका 128 gb वाला मॉडल का कीमत 92,000 रूपये है। इसकी खबर सबसे पहले “दिस इज टेक टुडे” के यूटूबेर ब्रेडन के द्वारा मिली। उन्होंने ये बताया की गूगल की गलती की वजह से Pixel 3 स्मार्टफोन ने इसके लॉन्च की तारीख बाहर ला दी। एंड्रॉयड पुलिस ने फेमबिट के द्वारा Pixel 3 के कैंपन की पुष्टि की है। यह बात अभी क्लीयर नहीं हुई गूगल द्वारा लिस्टेड है या किसी थर्ड पार्टी द्वारा।