बुरा समय शुरू होने से पहले ही भगवान दे देते हैं ये 8 संकेत
हमारे जीवन में कई ऐसी घटनाएं होती है, जिनका हमे कभी कभी पूर्व आभास हो जाता है और इसी प्रकार जब हमारा बुरा वक्त शुरू होता है, तो भगवान या यूं कह लीजिये की प्रकृति भी हमें इस तरह के कई संकेत देती है, जिससे हम आने वाले संकट का पूर्व आकलन लगा सकते है, लेकिन कुछ लोग इन संकेतों को समझ नहीं पाते हैं और कुछ लोग समझ जाते है।
जब भी हमारे साथ कुछ बुरा होने वाला होता है तब ईश्वर किसी न किसी तरीके से हमें संकेत देते है और यदि आप भी उन संकेतो को समझ नहीं पाते है तो चलिए आज हम आपको ऐसे 8 संकेतों के बारे में बताते जिन्हें अगर आप सही समय पर समझ जाएं तो कभी भी आप बुरे वक्त में विचलित नहीं होंगे।
यह भी पढ़े : इन चीजों को पलंग के नीचे रखने से टल जायेगा आपका बुरा समय, जानें कौन सी है वो चीज
ऐसे मिलता है संकेत
यदि आप प्रतिदिन दूध लेते हो और कभी दूध उस वक्त फट जाए जिस वक्त उसके फटने का सवाल नहीं उठता यानि बेवजह दूध का फटना इस बात का संकेत देता है कि आपके घर में कोई बड़ा कलेश होने वाला है या फिर आपके घर में कोई बड़ी बीमारी दस्तक दे सकती है।
सुहागन महिलाओं का सिन्दूर लगाते वक्त सिन्दूर की डिबिया गिर जाए तो यह इस बात का संकेत होता है कि उनके पति को कारोबार से जुड़े कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और उनके पति के जीवन पर किसी प्रकार की विपत्ति भी आ सकती है।
यदि आपको रात में सोने के दौरान बुरे सपने प्रतिदिन आ रहे है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके घर में कोई क्लेश होने वाला है, कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और परिवार के किसी सदस्य पर बड़ी मुसीबत भी आ सकती है।
यदि आपको अपने घर के आसपास किसी तरह की पालतू बिल्ली रहती है और वह अक्सर अलग अलग तरफ की आवाज निकाल रही है, जो सुनने में काफी डरावनी लगती है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपके घर में कई प्रकार की नकारात्मक उर्जा स्थित है, जिसके चलते कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : इस नवरात्री इन 5 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, होगी अपार धन की वर्षा
बता दें की अगर किसी महिला का मंगलसूत्र अचानक से टूट जाये तो यह इस बात का संकेत देती है कि उस महिला के पति के जीवन पर किसी तरह की संकट आ सकती है। ऐसे में उस महिला को अपने पति के लम्बे आयु के लिए माता तुलसी की पूजा करनी चाहिए।
अगर आप घर से निकल रहे है और आपको आये दिन कहीं न कहीं झगडे व मारपीट देखने को मिल जा रहे है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आप के घर में किसी प्रकार का कोई क्लेश होने की सम्भावना है।
यदि कभी पूजापाठ के दौरान आपके हाथो से पूजा की थाल गिर जाये तो इसका मतलब आपको यह समझना चाहिए कि आपसे देवतागण रुष्ट हो गये हैं। इसलिए आपको पूजन विधि में सुधार व विशेष ध्यान देना चाहिए।