4 साल की इस बच्ची को मिली दर्दनाक मौत, माता-पिता के भूल से हुआ ऐसा खौफनाक हादसा
सोमवार देर शाम इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित सनराइज सोसाइटी की मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से एक 4 साल की मासूम बच्ची के अचानक निचे गिर जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। खबरों के अनुसार यह दुर्घटना देर शाम में हुई। बच्ची को अचानक गिरा हुआ देखते ही आनन-फानन में लोग उसे हॉस्पिटल ले गये , जहां कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का पूरा श्रेय बालकनी में पड़े स्टूल को माना जा रहा है। यह पूरी घटना इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसाइटी नौवीं मंजिल के फ्लैट नंबर-1001 में रहने वाले मनीष सचदेवा के घर की है, यहाँ मनीष जी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बताया जा रहा है की इनकी पत्नी सोमवार की देर शाम ट्यूशन पढ़ाने के लिए गई हुई थी और उनके पीछे घर पर उनकी बेटी बच्ची मारिया सचदेवा फ्लैट की बालकनी में अकेली खेल रही थी और बालकनी में एक स्टूल रखा था। इसी बीच खेलते-खेलते अचानक से वह स्टूल पर चढ़ गई और बालकनी से नीचे झांकने लगी। बताया जाता है कि इसी दौरान इस छोटी सी बैलेंस बिगड़ गया और वो नीचे गिर गई। जब लोगों नीचे लोगो ने देखा तो तुरंत उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, और इसी बीच उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े : घर में दो नन्ही बच्चियों के पास लगाया था रूम हीटर, कुछ देर बाद आकर देखा तो…
स्थानीय लोगों का मानना है की यह घटना पेरेंट्स की लापरवाही के कारण हुई हैं। लोगो की माने तो उनका कहना है कि यदि बालकनी के अंदर स्टूल रखा नहीं होता तो आज उनकी लाडली उनके परिवार के बीच रहती। वहीं, इस मामले में मृतका के परिजन कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।