अब आप भी मोमबत्ती से हमेशा के लिए अपनी फटी एड़ियाँ कर सकते हैं ठीक
सर्दियों का मौसम अपने साथ बहुत सारी परेशानियाँ लेकर आता हैं| इस मौसम में फटी रूखी और बेजान हो जाती हैं| इतना ही नहीं फटी एड़ियाँ सबसे ज्यादा परेशान करती है| ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फटी एड़ियों से छुटकारा पा सकते हैं और इतना ही नहीं आपकी एड़ियाँ भी एकदम से बच्चो के एड़ियों की तरह मुलायम नजर आने लगेंगी|
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में सरसों का ऑयल लीजिये| अब इसके अंदर एक मोमबत्ती को तोड़कर डाल दे और अब इसके अंदर वैसलिन को भी डाल दे| अब एक बर्तन में पानी उबाले और इसे उस उबलते पानी में बाउल को रखकर मिश्रण को पिघला दे| अब एक साफ-सुथरा कंटेनर लीजिये और इस मिश्रण को इसके अंदर डाल दीजिये|
यह भी पढ़ें : गठिया व जोड़ों के दर्द के अलावा हर तरह के दर्द को तेजी से खत्म कर देती है मात्र ये 5 रूपये की चीज़
अब इस क्रीम को लगाने के लिए सबसे पहले अपने पैरों को गरम पानी में कुछ देर डुबो कर रखे और एक नरम ब्रश की सहायता से अपने एड़ियों को रगड़े, ऐसा करने से आपके एड़ियों का डेड स्किन बाहर निकल जाएगा| अब अपने एड़ियों को अच्छे से पोंछ ले| अब इस क्रीम को अपने एड़ियों पर लगाएँ| अब एड़ियों की नमी बनाए रखने के लिए मोजे पहन ले|
ऐसा करने से आपकी एड़ियों की नमी बरकरार रहेगी और आपकी एड़ियाँ कुछ ही दिनों में मुलायम और नरम हो जाएगी| लेकिन यदि आप अपने एड़ियों को चमकदार और फेयर देखना चाहते हैं इसके लिए गुड वाइब्स क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके लिए आप इस क्रीम को अपने पैरों पर लगा कर कुछ देर रखे और फिर साफ पानी से धो ले| ऐसा करने से आपके पैर चमकदार और सफ़ेद हो जाएंगे|