शास्त्रानुसार, हर सुबह उठकर करें ये 4 काम, नकारात्मक शक्तियों का होगा नाश
हमारे हिन्दू धर्म मर अनेक प्रकार की मान्यताये प्रचिलित है और कहा जाता है की अगर हमारे हिन्दू की जो कई पुरानी परंपराएं है जिन्हें यदि आज भी व्यक्ति अपने जीवन में अपनाए तो अपने घर में से हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति को दूर कर सकता है क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा की वजह से इंसान के सोच-विचार में भी नैगेटिविटी यानि की नकारात्मक विचार आने लगती है, जिसके कारण वो अपने किसी भी काम को उसके अंजान तक नहीं पहुंचा पाता और वो अपने जीवन में कभी आगे नही बढ़ पाता।
तो आईए आज हम आपको आपको गरुड़ पुराण में बताए गए कुछ एसे काम के बारे में,बताएँगे जिन्हें करने से व्यक्ति को लाभ की प्राप्ति होती है और घसर से नाकारात्मक उर्जा दूर होती है। यहां जानें गरुड़ पुराण के अनुसार दैनिक जीवन से संबंधित शुभ-अशुभ काम।
सर्वप्रथम काम
हमें अपने घर में रोज गौमूत्र का छिड़काव नियमित रूप से करना चाहिए ऐसा करना बहुत अच्छा माना जाता है। अगर घर में रोज गौमूत्र का छिड़काव नहीं कर सकते हैं या ऐसा करना आपके लिए संभव नही है तो कम से कम सभी त्यौहारों पर, सभी शुभ कार्यो को करने से पूर्व तथा पूर्णिमा तिथि पर तो घर में गौमूत्र का छिड़काव विशेष रूप से करें। इससे वातावरण में मौजूद नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है व घर का माहौल पवित्र होता है।
यह भी पढ़े : मार्च महीने के शुरू होते ही इन 4 राशि वालों की बदलेगी किस्मत, जानें कौन सी है वो राशि
दूसरा काम
हमे प्रतिदिन अपने घर में सुबह-शाम घर में घी का दीपक और कर्पूर जलाना चाहिए। इसकी रोशनी व धुएं से भी वातावरण सकारात्मक बनता है। और हमारे घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है तथा इससे घर में शांति और पवित्रता आती है।
तीसरा काम
पुराने समय से रोज सुबह घर के बाहर रंगोली बनाने की परंपरा भी काफी पुराने समय से प्रचलित है। इससे भी घर के आसपास से नकारात्मकता खत्म हो जाती है और इसे देखने से हमारे विचार सकारात्मक बनते हैं। और हमें सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त होता है।
चौथा काम
हमे अपने घर की साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिये और घर का कोना-कोना एकदम साफ रखना चाहिए। घर में गंदगी होगी तो किसी भी पूजा-पाठ का फल हमें प्राप्त नही होगा और हमारी सोच भी सकारात्मक नहीं बनेगी और जब सोच ही सकारात्मक नही होगी तब हमारा कोई भी काम सही ढंग से नही पूरा होगा।