गणेश चतुर्थी 2019 : सालों बाद बन रहा है ऐसा शुभ संयोग, जानें सही शुभ मुहूर्त व पूजन विधि
गणेश चतुर्थी का पर्व 2 सितंबर 2019, सोमवार को पड़ रहा हैं, यह पर्व हर साल भादों माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को श्री गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं| इस शुभ दिन में ही भक्त लोग भगवान गणेश की स्थापना अपने घर में करेंगे और फिर लगतार 10 दिन तक भगवान गणेश उनके घर में विराजमान रहेंगे| ज्योतिषचार्यों के मुताबिक इस साल ऐसा संयोग बन रहा हैं, जब भगवान गणेश ने जन्म लिया था| दरअसल 2 सितंबर को चतुर्थी तिथि सूर्योदय से पूर्व ही लग जाएगा और यह पूरे दिन रहेगा| ऐसे में आइए गणेश चतुर्थी की शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं|
भगवान श्री गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार गणेश चतुर्थी 2 सितंबर 2019, सोमवार को हैं| इस दिन शुभ चौघड़ियों में अस्थायी मृतिका गणेश जी की स्थापना करे|
(1) प्रात: 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक अमृत योग
(2) सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक शुभ योग
(3) दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक चल योग
(4) दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक लाभ योग
(5) शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजे तक अमृत योग
(6) शाम 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक चल
ग्यारह दिवसीय गणेश महोत्सव की तिथि
(1) गणेश चतुर्थी का व्रत 2 सितंबर, सोमवार को
(2) ऋषि पंचमी 3 सितंबर, मंगलवार को
(3) मोरछठ, चम्पा सूर्य षष्ठी 4 सितंबर बुधवार को
(4) संतान सप्तमी 5 सितंबर, गुरुवार को
(5) राधाष्टमी 6 सितंबर, शुक्रवार को
(6) मूल दिनरात, श्री हरी जयंती 7 सितंबर, शनिवार को
(7) सुगंध धूप दशमी, रामदेव जयंती 8 सितंबर, रविवार को
(8) पदमा डोल ग्यारस 9 सितंबर, सोमवार को
(9) भुवनेश्वरी जयंती, श्री वामन जयंती 10 सितंबर, मंगलवार को
(10) प्रदोश व्रत 11 सितंबर, बुधवार को
(11) अनंत चतुथदर्शी 12 सितंबर, गुरुवार को
पूजा विधि
गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठे, उठने के पश्चात नित्य क्रियाओं से मुक्त हो जाये, उसके बाद स्नान कर ले, स्नान के पश्चात साफ वस्त्र धारण करे| एक बात का ध्यान दे कि इस दिन मिट्टी से बनी भगवान श्री गणेश की प्रतिमा ही स्थापित करे| अब उनका पूजन षोडशोपचार से करे| पूजन के पश्चात नीची यानि जमीन को ओर देखते हुये चंद्रमा को अर्घ्य देकर दर्शन करे| भगवान श्री गणेश की पूजा में चतुर्थी के दिन गणपती को 21 लड्डुओं का भोग लगाए और फिर इन्हीं लड्डुओं को प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित करे|
गणेश चतुर्थी पर खुल जाएगी इन 4 राशियों की किस्मत, गणपति देंगे खुलकर आर्शीवाद
गणेश चतुर्थी के दिन घर ले आएं इस रंग के गणेश जी, पति-पत्नी में कभी नहीं होगा झगड़ा