इन 5 अभिनेताओं ने निभाया था साइको विलेन का किरदार, 2 नंबर ने तो हर किसी को बहुत डराया था
कई सारी ऐसी फिल्में हैं जो साइको विलेन पर बन चुकी हैं, उन्हीं फिल्मो में से आज हम 5 विलेन किरदार के बारे में जानेंगे जिनका अभिनय बहुत ही डरावना और खुँखार रहा है| इन विलेन्स ने इस तरह अभिनय किया था जिससे फिल्मों में जान आ गई हो| जिससे दर्शकों ने भी इस तरह की फिल्मों को बहुत पसंद किया|
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म रमन राघव में इनका किरदार बहुत ही खतरनाक था और इन्होने इस फिल्म में बहुत ही ज्यादा साइको विलेन का किरदार निभाया है | ये एक फेमस अभिनेता में से है इनको कौन नहीं जानता | इनकी एक्टिंग बहुत ही दमदार होती है |
प्रशांत नारायण
प्रशांत नारायण ने जब मर्डर 2 फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था तब से वे बहुत फेमस हो गए थे क्यूंकि इन्होंने इस मूवी में ऐसी एक्टिंग की है जिससे देखने से ही लगता है की ये बहोत ही सायको विलेन का किरदार है और लोंगो ने इन्हे बहुत पसंद भी किया था और ये मूवी भी बहुत ही मशहूर हुई थी|
ये भी पढ़े : 90 की दशक की ये मशहूर एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ कर अब करने लगी हैं जॉब, सामने आई ऐसी तस्वीर
फिल्म मकड़ी
इस फिल्म को देखने से पता चलता है की खौफ का मतलब होता क्या है, इस फिल्म में एक चुड़ैल का किरदार है जो एक psycho है और वो बहुत ही ख़तरनाक और डरावनी है अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको पता ही होगा की ये मूवी कितनी डरावनी है| जिसने इस मूवी को देखा उसे ये मूवी पसंद भी आयी होगी|
त्रिमूर्ति
इस फिल्म में जिस विलेन का किरदार है उसका नाम खोखा सिंह है और वो अपनी साइको बुद्धि का इस्तेमाल कर के तरह तरह के विलेन वाले काम करता है | उसने भी अपने इस किरदार से फिल्म को हिट किया था|
आशुतोष राणा
अक्षय कुमार की मूवी संघर्ष में इन्होने एक्टिंग की थी इनकी एक्टिंग साइको की थी जिसको बहुत ही अच्छे तरीके से इन्होने प्रस्तुत किया है जिससे इनकी बहुत ही सराहना की गयी थी | ये फिल्म भी बहुत पॉपुलर हुयी थी|