जानिए FIFA World Cup से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जो आपको जानना चाहिए
पिछले कुछ महीनों से ना सिर्फ भारत बल्कि अन्य कई देशों में भी आईपीएल का खूब जलवा हो रहा था मगर अब आईपीएल के 2018 का सीजन खत्म हो चुका है। हालांकि क्रिकेट का बुखार उतरने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। मगर आपको बता दें की जैसे ही ये बुखार उतरेगा, FIFA FIVER यानी की फूटबाल का नशा ना सिर्फ हमारे देश को बल्कि समूचे विश्व को अपने आगोश में जकड़ लेगा।
बता दें की 14 जून से Fifa का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, हालांकि फूटबाल के विश्व कप में भारतीय टीम हिस्सा नहीं है मगर इस देश में फुटबॉल के करोड़ो दीवाने हैं जो रोनाल्डो, मैसी, वेन रूनी, नेमार को देखने के लिए इस पल का इंतजार करते हैं।
यह भी पढ़ें : रोनाल्डो और मेस्सी के बाद सबसे ज्यादा गोल दागने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने ये भारतीय फुटबॉलर
आपकी जानकरी के लिए बता दें की फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण का आगाज रूस में 14 जून से होने जा रहा है। बता दें की इस वर्ल्ड कप की शुरूआत 1930 में हुई थी और आज हम आपको FIFA World Cup से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी देने जा रह हैं।
- यह पहला मौका है जब फीफा विश्व कप 2018 की मेजबानी रूस कर रहा हैं।
- 2006 के विश्व कप के बाद यूरोप में होने वाला यह पहला विश्व कप है, इससे पहले 2006 का विश्व कप जर्मनी में हुआ था।
- फीफा विश्व कप के मैच को देखने के लिए अधिकतम 2 लाख लोग तो सबसे कम करीब 300 दर्शकों ने मैच देखा था। विवियन रिचर्ड्स एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है जो क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले फुटबॉल के वर्ल्ड कप में भाग लिया था।
- पांच बड़ी टीमें इस साल विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। वो टीमें हैं- चार बार के चैंपियन इटली, तीन बार के चैंपियन नीदरलैंड, वर्तमान कोपा अमेरिका चैंपियन चिली, वर्तमान अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के चैंपियन कैमरून, वर्तमान CONCACAF गोल्ड कप के चैंपियन अमेरिका।
अभी तक अपना Watsapp नहीं किया अपडेट तो आज ही कर लें क्योंकि अब आपको मिलेगा ग्रुप विडियो कॉल का फीचर
- फीफा विश्व कप 2018 में पहली बार बॉल बॉय में लड़कियां नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा जब 2018 विश्व कप में क्रिकेट के DRS जैसा रिव्यू तकनीक वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) का उपयोग किया जाएगा। इस तकनीक से यह पता लगाया जा सकेगा कि गोल हुआ या नहीं और पेनल्टी देनी चाहिए या नहीं। इसके अलावा ये रेड कार्ड को लेकर भी फैसला करेगी।
- सबसे अहम बात ये की इस बार 2018 FIFA World Cup का शुभंकर यानी मैसकॉट, चश्मा पहने भेड़िया ‘जाबीवाका’ है।