ये सात बैंक अपने ग्राहकों को देते हैं सबसे जल्दी और सस्ता लोन, जानिए कौन से हैं बैंक
एक समय था जब आपको लोन लेने के लिए महीनो चक्कर काटने पड़ते थे और क्या-क्या नहीं करना पड़ता था मगर आज स्थिति काफी बदल गयी है और पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आज की तारीख में कई ऐसे भी बैंक हैं जो केवल एटीएम या फिर ऑनलाइन एप्लाई करने पर ही सिर्फ कुछ घंटों में ही आपको पर्सनल लोन दे देते हैं।
अब आप खुद ही देख लीजिये की पर्सनल लोन देने के मामले में आइसीआइसीआई बैंक ने तो मात्र तीन सेकेंड में लोन राशि लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर के मिसाल ही कायम कर दी है। तो चलिये आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे भारतीय बैंकों के बारें में जो आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देते हैं और साथ ही साथ इसके जल्द ट्रांसफर करने की भी सुविधा देते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
आपको बता दें की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को पांच लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन 10.35 फीसद से लेकर 14.40 फीसदी तक के ब्याज पर अधिकतम पांच वर्ष की अवधि के लिए देता है।
आईसीआईसीआई बैंक
बताना चाहेंगे की आईसीआईसीआई बैंक अपने अपने ग्राहकों को शादी, होम रेनोवेशन आदि के लिए पर्सनल लोन की आसान सुविधा देता है। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की ग्राहक इस बैंक से अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन पांच वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं। बैंक इस तरह के लोन पर 10.99 फीसद से लेकर 22 फीसदी तक का सालाना ब्याज लेता है।
यह भी पढ़ें : ITR फाइल करने के होते है इतने सारे फायदे, नहीं जानते तो एक बार जरूर पढ़ें
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को 50 हजार रुपये लेकर 15 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराता है जैसपर बैंक 10.99 से लेकर 24 फीसदी ब्याज दर तय किया हुआ है।
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को 11.9 फीसद से लेकर 13.9 फीसद की ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है। यह ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का लोन देता है, इसकी पांच वर्ष की अवधि होती है।
बंधन बैंक
हाल ही में नया खुला बैंक “बंधन बैंक” भी अपने ग्राहकों को एक लाख से पांच लाख रुपये तक का लोन 14 से 17.86 फीसदी सालाना के आधार पर देता है। इस बैंक की खास यह ये है की ये मात्र दो दिन के अंदर लोन राशि खाते में ट्रांसफर कर देता है, इसकी लोन अवधि एक से तीन साल तक की है।
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक अपने बहुमूल्य ग्राहकों को पर्सनल लोन 11.25 से लेकर 23 फीसदी तक की ब्याज दर पर एक से पांच वर्ष की अवधि के लिये मुहैया करता है। इस बैंक की खास बात ये है की बैंक लोन के लिए डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा भी देता है।
भारतीय स्टेट बैंक
यदि आप चाहते हैं की आपको सस्ता और जल्दी से लोन मिले तो आप एसबीआई से पर्सनल लोन ले सकते है, बता दें की स्टेट बैंक आपको 11.15 से 15.15 फीसदी की सालाना दर से लोन देता है। हालांकि यहां पर ब्याज दर विभिन्न मानदंडों के आधार पर प्रभावी होती है। बता दें की भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है।