अगर हर मुसीबत से हार जाएं तो 1 चुटकी नमक से करें उपाय, हर कोई मानेगा आपकी बात
खाने में नमक की मात्रा ज्यादा या कम होने पर खाना स्वाद नहीं लगता, ठीक वैसे ही अगर जिंदगी में भी कुछ ठीक नहीं हो रहा हो तो जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती। लेकिन घर में इस्तेमाल होने वाले नमक की सहायता से हम इन सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं और बगैर किसी को हानि पहुंचाए इसका प्रयोग भी कर सकते हैं। धन प्राप्ति, प्रेम को प्राप्त करना, वशीकरण और अपने ग्रह को ठीक रखने के लिए नमक का उपाय किया जाता है। इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आपको यह उपाएं जरूर करने चाहिए। कुंडली कमजोर होने पर सेंधा नमक का प्रयोग करना चाहिए। नमक चंद्रमा का प्रतिक माना जाता है, आइए आगे जानते हैं और क्या उपाएं करने चाहिए-
बेहद कारगर है एक चुटकी नमक का उपाय
• नमक को स्टील या लोहे कि डिब्बे नहीं रखना चाहिए ऐसा करना घातक होता है। क्योंकि यह चंद्र और शनि का मिलन होता है इसलिए शीशे के डब्बे में रखना चाहिए।
• बाथरूम में शीशे के डिब्बे में रखने से घर से नाकारात्मक शक्तियां का खात्मा होता है।
• हाथ से हाथ में नमक देने से आपके संबंध खराब होते हैं। इसलिए आपको चम्मच से या नीचे रख कर नमक किसी भी मनुष्य को देना चाहिए।
ग्रह शांति के लिए
• अगर आपके घर पर शनि राहु या किसी भी बुरी शक्ति का प्रभाव है तो आपको एक लाल रंग के कपड़े में डली वाला काला नमक बांध कर उसे घर के मुख्य दरवाजे पर लटका कर रखना चाहिए।
बिगड़े काम बनाने के लिए
• आप इसे अपने काम के स्थान पर भी टांग सकते हैं ऐसा करने से आपके काम में तेजी आएगी और धन की प्राप्ति होगी। आप इसमें लौंग डालकर अपनी तिजोरी के ऊपर लटका दें ऐसा करने से धन की वर्षा होनी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2020 : बसंत पंचमी के दिन पहनने चाहिए इस रंग के कपड़े, करें ये शुभ कार्य
नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए
• घर में हफ्ते में एक बार नमक का पोंछा लगाने से नकारात्मक उर्जा का नाश होता है। गुरुवार को यह काम नहीं करना चाहिए।
• नजर उतारने के लिए आप नमक के साथ प्याज के छिलके और राई को लेकर सात बार दांय हाथ से नजर उतारे और उसे गाय के गोबर के जलते हुए उपले के ऊपर डाल दें और इसे जलता हुआ घर के बाहर फेंक दें।
नजर से बचने के लिए
• नजर उतारने के लिए आप अपने ऊपर से नमक को फेर कर उसे बाथरुम में फल्स कर दें। ऐसा आपको लगातार तीन दिन तक कर करना है।
रोग नाश के लिए
• नमक के पानी से बच्चों एक बार जरूर नहलाना चाहिए। ऐसा करने से बीमारी दूर होती है।
घर की शांति के लिए
• घर से कलंह मिटाने के लिए घर के एक कौने में खंडे नमक की डली रखनी चाहिए।
अपनी बात मनवाने के लिए
• अपनी बात मनवाने के लिए हाथ में थोड़ा सा नमक लेकर आपको 108 बार “ओम भगवती भागी देवी प्यारे(व्यक्ति का नाम) मुझसे वशी करा करा स्वाहा” मंत्र बोलना है। फिर आपको यह नमक बगैर पता चले उस व्यक्ति को खिला देना है।