ट्रेन में शुरू हो गया लड़की का पीरियड, पुरुष दोस्त ने फिर किया ऐसा
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता हैं, इतना ही नहीं यदि किसी लड़की को सैनिटरी नैपकिन की जरूरत पड़ती हैं तो उसे इस बात के लिए धीरे से एक-दूसरे से बोलना पड़ता हैं ताकि पीरियड होने की बात किसी और को पता ना चल सके| आपने देखा होगा कि दुकानदार सैनिटरी नैपकिन को काले पॉलिथीन में पैक करके देते हैं ताकि किसी और को पता ना चल सके कि उस पॉलिथीन में सैनिटरी नैपकिन हैं| इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या फिर यात्रा करते समय लड़कियां सुनिश्चित करती हैं कि उनके पास पैड हैं कि नहीं क्योंकि यदि आप पैड भूल गए तो आपको दूसरे से सैनिटरी नैपकिन ना मिल सके|
इस तरह की मदद की पुरुष दोस्त ने
इस तरह की समस्या से एक महिला को गुजरना पड़ा| दरअसल कर्नाटक के रहने वाले एक यात्री विशाल खानपुरे ने अपने महिला दोस्त की ट्विटर की सहायता से सैनिटरी नैपकिन और पेन किलर गोलियां दिलाने में सहायता की। बता दें कि विशाल की दोस्त एक आर्किटेक्चर की छात्रा हैं और जब वह बेंगलुरु से बेल्लारी जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रही थी तभी उसे पीरियड शुरू हो गया| इतना ही नहीं ट्रेन रात 10:15 बजे बेंगलुरु से रवाना होती है और अगले दिन सुबह 09:40 बजे बेल्लारी पहुंचती है।
यह भी पढ़ें : वीडियो: सड़क पर चलते समय अचानक ही लड़की को आ गया पीरियड, उसके बाद एक लड़के ने किया वो वाकई में कोई नहीं भूल सकता
ऐसे में उस लड़की को समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करे और किससे सहायता मांगे| लेकिन जब ट्रेन यसवंतपुर स्टेशन से निकल रही थी तभी उसके दोस्त खानपुरे ने भारतीय रेलवे और पीयूष गोयल केंद्रीय रेल मंत्री को ट्वीट करके सहायता मांगी| इसके बाद टीओआई से बात करते हुए, खानपुरे ने बताया की 11.06 बजे एक अधिकारी मेरे दोस्त के पास पहुंचा और उसने मेरे दोस्त की आवश्यकताओं की पुष्टि की, फिर इसके बाद उसने पीएनआर विवरण और मोबाइल नंबर लिया।
इसके बाद जब ट्रेन 2 बजे स्टेशन पर पहुंची तो डिवीजन के अधिकारी उन सभी वस्तुओं के साथ तैयार थे, जो उसने मांगी थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं ताकि महिलाएं जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सके| दरअसल आजकल सैनिटरी नैपकिन को लेकर जागरूक किया जा रहा हैं क्योंकि इसकी जरूरत एक समय के बाद हर लड़की को पड़ती हैं|