बसंत पंचमी 2019: आज सरस्वती पूजा पर भूल से भी ना करें ये 5 काम
बसंत पंचमी का पावन पर्व माघ के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता हैं| इस दिन विद्या के देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती हैं| ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन ही माँ सरस्वती का जन्म हुआ था और उन्हीं के जन्म उत्सव के रूप में बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता हैं| बता दें कि इस दिन शिशुओं के विद्या आरंभ करने का शुभ दिन माना जाता हैं और इस दिन ही बच्चो को पहला अक्षर लिखना सिखाया जाता हैं|
इस दिन विद्यार्थी, लेखक और कलाकार अपने किताबों, कलम और वाद्ययंत्रों की पूजा करते हैं| इतना ही नहीं इस दिन पितृ तर्पण किया जाता हैं और इस दिन कामदेव की भी पूजा की जाती हैं| इसके अलावा इस दिन भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की भी पूजा माँ सरस्वती के साथ की जाती हैं| ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए|
भूलकर भी ना करें ये 5 काम
(1) बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र धारण करने का रिवाज हैं, इसके अलावा आप सफ़ेद या धानी रंग के भी वस्त्र धारण कर सकते हैं| इसलिए कभी भी भूलकर काले या लाल रंग के कपड़े ना धारण करे|
(2) बसंत पंचमी का त्यौहार प्रकृति और हरियाली का त्यौहार हैं| अत: इस दिन फसल काटने के काम को टाल दे और इस दिन अपने घर के पेड़ों की भी कटाई-छटाई ना करे|
(3) इस दिन किसी भी व्यक्ति को भला-बूरा ना कहे क्योंकि ऐसी मान्यता होती हैं कि इस दिन माँ सरस्वती आपके जुबान पर होती हैं| इसलिए अपने वाणी पर संयम रखे और सभी के साथ मधुरता के साथ बोले और प्रेम पूर्वक व्यवहार करे| दरअसल इस दिन बोली हुयी बात सच साबित हो सकती हैं, इसलिए आज के दिन शुभ-शुभ बोले|
(4) इस दिन पितृ तर्पण करने का रिवाज हैं इसलिए घर में भूलकर कलह ना करे क्योंकि ऐसा करने से आपके पितरों को कष्ट होता हैं|
यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर बन रहा शुभ संयोग, विद्यार्थी ऐसे करेंगे पूजन तो मिलेगा कला व बुद्धि का वरदान
(5) बसंत पंचमी के दिन मांसाहार और मादक पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए| इस दिन आप घर पर खीर बनाकर खाये और अपने घर का माहौल खुशनुमा और सुगंधित रखे|