करोड़पति को भी भिखारी बना चुकी हैं 7 चीजें, अगर 1 भी है घर में तो तुरंत हटा दें
जब घर के सामान पुराने हो जाते हैं या फिर टूट जाते हैं तो हम उसे फेंकने के बजाय घर के किसी कोने में उसे रख देते हैं और ऐसे में या सारे सामान ना सिर्फ घर को शोभा बिगाड़ते हैं बल्कि आपके घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न करते हैं| घर में वास्तु दोष हो तो अच्छी किस्मत भी खराब होने में देर नहीं लगती हैं| इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सामानो के बारे में बताने जा रहे हैं जो यदि टूट जाए तो उसे घर के कोने में ना रख करके बल्कि उसे फेंक देना चाहिए|
यह भी पढ़ें: दिवाली के पांच दिन करें ये 5 उपाय, धन से लेकर कर्ज तक हर समस्या होगी दूर
(1) टूटे-फूटे बर्तन
घर में बर्तन जब पुराने हो जाते हैं या फिर काँच के बर्तन टूट जाते हैं तो ऐसे बर्तनों को घर में ना रखे बल्कि इसे घर से फेंक दे क्योंकि ये अशुभ प्रभाव देते हैं और यदि ऐसे बर्तनों को घर में रखा जाये तो इससे महालक्ष्मी नाराज हो जाती हैं| जिससे आपके घर में दरिद्रता आ सकती हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता हैं|
(2) टूटा कांच
घर में सजाने के लिए हम काँच से बनी वस्तुओं को घर लाते हैं लेकिन यदि ये टूट जाए तो इसे घर में ना रखे क्योंकि इससे
घर में नेगेटिव एनर्जी फैलती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता हैं|
(3) बंद घड़ियां
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है और यदि घर की घड़ी सही नहीं होगी तो परिवार के सदस्यों की उन्नति रुकेगी। ऐसे में काम समय से पूरा नहीं हो पाता हैं|
(4) टूटी तस्वीर
यदि घर में तस्वीर टूट जाए तो इसे घर से बाहर फेंक दे क्योंकि टूटी तस्वीर वास्तु दोष उत्पन्न करती हैं|
(5) टूटे दरवाजे
यदि आपके घर में कोई दरवाजा टूट गया हैं तो इसे जितनी जल्दी हो सके ठीक करा ले क्योंकि टूटे दरवाजे भी घर में वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं|
(6) फर्नीचर
यदि आपके घर में फर्नीचर हैं तो यह एकदम सही अवस्था में हो क्योंकि घर के फर्नीचर में टूट-फुट हो तो यह वास्तु दोष उत्पन्न करते और ये आपके लिए आर्थिक समस्या उत्पन्न कर सकते हैं|
(7) खंडित मूर्तियां
हर में एक छोटा सा मंदिर होता हैं और उसमें भगवान की मूर्तियाँ होती हैं और ऐसे में यदि आपके घर की कोई भी मूर्ति खंडित हो गयी हैं तो इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दे ना की घर में सजा कर रखे|