तलाक के फैसले के बाद बिगड़ी तेज प्रताप की तबीयत, जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की पूरी टीम
तेज प्रताप अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद पिता लालू प्रसाद यादव से रांची स्थित रिम्स में मुलाकात की और उसके बाद होटल में विश्राम करने के लिए गए तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए पहुँच गयी| फिल्हाल डॉक्टर तेज प्रताप के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं| ऐसे में यह भी खबर ये आ रही हैं कि देर रात तक लालू के घर, राबड़ी देवी और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के बीच काफी देर तक दोनों के रिश्ते के लेकर चर्चा हुयी|
यह भी पढ़ें : UPPCS Pre 2018 : पहली बार हुई माइनस मार्किंग, 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
बता दें कि पिता लालू के लाख समझाने के बाद तेज ने कहाँ कि यदि अब पीएम भी आकर कहे तब भी वो अपने इस फैसले पर अडिंग रहेंगे| अर्थात वो हर हाल में अपनी पत्नी से तलाक चाहते हैं| उन्होने कहा कि वो इस घुटन भरे रिश्ते से ऊब चुके हैं|
लेकिन इस बीच लालू यादव की पत्नी और तेज प्रताप की माँ राबड़ी देवी और ऐश्वर्या के पिता के बीच काफी देर तक उनके तलाक को लेकर चर्चा हुयी और इस बीच राबड़ी देवी ने एक फैसला लिया और ऐश्वर्या के पिता से कहा कि ऐश्वर्या अर्थात उनकी बहू कहीं नहीं जाएगी बल्कि वो अपने ससुराल में ही रहेगी|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या राबड़ी देवी की हैं पसंद हैं और तभी वो लालू के घर की सदस्य बनी क्योंकि जब ऐश्वर्या और तेज प्रताप की मई में शादी हो रही थी तब लालू उस समय जेल में अपनी सजा काट रहे थे और वो अपने बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए परोल पर आए थे|