वास्तु स्पेशल: लॉकडाउन के दौरान अपने घर में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
आज हम सब अपने घरों में कैद हैं और इसकी वजह से कोरोना वायरस, दरअसल पूरी दुनिया मे जानलेवा साबित हो चुके इस कोरोना वायरस के चलते भारत में इस समय पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा हुआ हैं जिसके कारण हम अपने ऑफिस नहीं जा पा रहें हैं, बच्चें स्कूल नहीं जा पा रहें हैं। बहुत से लोग इस लॉक डाउन में समय घर के वो काम करने में व्यतीत कर रहें हैं जो पहले समय के अभाव में बहुत मुश्किल थे उनमें से एक हैं घर की सफाई करना। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर मे कौन सी चीज कहा रखनी चाहिए ताकि घर के किसी सदस्य को वास्तु दोष ना लगें।
वास्तु दोष से बचने के लिए इन नियमों का रखें ध्यान
हम लोग कई बार घर मे कई ऐसी चीज़ें भी जमा कर के रख लेते हैं जिनका कोई काम नहीं होता पर हम उसे अपने से अलग नहीं करना चाहते और वो समान कबाड़ की शक्ल ले लेता हैं, वास्तु शास्त्र के मुताबिक़ इन कबाड़ को घर मे रखने से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
दक्षिण पश्चिम कोने में रखें जरूरी सामान
घर का दक्षिण पश्चिम कोना घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता हैं इसे मालिक का स्थान भी कहा जाता हैं, घर की भारी और महत्वपूर्ण चीजें इस स्थान में रखी जा सकती हैं यहां आप लॉकर, तिजोरी, पुरानी अलमारी वगैरह रखी जा सकती हैं। एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि जब भी आप ऐसा समान रखें तो उसे साफ करके रखें। यह जगह हमेशा सुखी रखें और यहां पानी ना रखें, यहां अगर हम सफाई नहीं रखेंगे तो राहु अपना असर दिखाना शुरू कर देगा और घर के सदस्यों को मानसिक परेशानी होनी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : सुबह घर का दरवाजा खोलते ही सबसे पहले कर लें ये काम, रोडपति भी बन जाएंगे करोड़पति
दक्षिण-पूर्वी कोना या आग्नेय कोण
इसे शुक्र का स्थान कहा जाता हैं और इसी स्थान से घर में प्रकाश प्रवेश करता हैं अगर प्रकाश के मार्ग में कोई अवरोध उत्पन्न होता हैं तो घर की समृद्धि में रुकावट होने लगती हैं। इस दिशा में रसोई होनी चाहिए, यहां सफाई रखनी चाहिए, यहां आप गंदा पानी जमा नहीं होना चाहिए, यहां पर कूड़ा या कचरा नहीं होना चाहिए, ऐसा होने से घर के मुखिया का कोई आदर नहीं करता हैं।
उत्तर-पूर्वी कोण या ईशान कोण
इसे घर का सबसे शांत स्थान माना जाता हैं इसी दिशा में घर मे मंदिर बनाया जाता हैं, इस दिशा में कभी भी गंदगी ना रखें ऐसा करने से घर के सदस्यों में झगड़ा रहेगा, मन-मुटाव रहेगा। यह कोना घर के अन्य कोनो की दिशा में ज्यादा साफ और सुगंधित होना चाहिए, इस दिशा में ऊर्जा का स्तर ज्यादा होता हैं तो आप यहां पर बच्चों का कमरा बना सकते हैं।