Nita Ambani हर रोज क्यों खाली कराती हैं अपना घर, बेहद दिलचस्प है इसकी वजह
ये तो हम सभी जानते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति बेहिसाब है और तो और बीते महीनों में जब पूरा विश्व् आर्थिक संकट से जूझ रहा था तो इस दौरान मुकेश अम्बानी का कद और भी बड़ा हो गया। फिलहाल मुकेश अम्बानी इस वक़्त दुनिय एके छठें सबसे आमिर इन्सान बन चुके हैं। खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी के परिवार का एक दिन का रहन सहन का खर्चा 7 करोड़ रुपये है, जिसमें से अंबानी 3 लाख सिर्फ अपनी चाय पर खर्च करते हैं। वैसे आज हम आपको नीता अंबानी (Nita Ambani) के कुछ शौक के बारे में बताएँगे।
Nita Ambani के महंगे शौक
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अरबपति मुखिया मुकेश अंबानी की पत्नी, नीता अंबानी तीन बच्चों की माँ हैं, जो मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की प्रसिद्ध सह-मालिक हैं और भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काफी काम करती हैं। 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर वर्थ के साथ मुकेश अंबानी की गिनती भारत के सबसे अमीर आदमी के रूप में होती है।
मुकेश अंबानी के घर में 600 से ज्यादा लोग काम करते है जो घर की देखरेख, सफाई से लेकर मुकेश अंबानी के परिवार के लिए वर्ल्ड की बेस्ट डिसेज बनाने का काम करते हैं। मुकेश अंबानी का परिवार जिस फ्लोर पर रहता है वहां आलीशन स्वीमिंग पुल भी है। जिसकी खास देखभाल की जाती है क्योंकि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को स्वीमिंग और कत्थक का बहुत शौक है।
अंबानीज का घर एंटीलिया भी बेहद आकर्षक है और ऐसी कोई सुख सुविधा नहीं है जो उनके घर में नहीं होगी। उनके घर में थिएटर से लेकर सलून, स्पा, आइसक्रीम पार्लर और कई अन्य सुख सुविधाएं भी है। उनके घर के सामने आलीशान महलों की खूबसूरती भी फीकी लगती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी का शौक ऐसा है जिसके लिए हर दिन वह अपना घर खाली करवाती है। मतलब जिस वक्त नीता अंबानी पुल में स्वीमिंग करती है उस वक्त किसी को भी उस फ्लोर पर रहने की इजाजत नहीं है।