Lifestyle

Micro Wedding: देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा यह ट्रेंड, जानें क्या हैं इसके फायदे

हमारें देश में जब किसी की शादी होती हैं तो वो किसी उत्सव से कम नहीं होता, सारे रिश्तेदार एक साथ इकट्ठे होते हैं जिनमें से बहुत से रिश्तेदार तो केवल शादी के समय ही मिलते हैं, पिछले साल जब देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा तो इसका असर शादियों पर भी पड़ा। जिन लोगों की शादी होनी थी वो लंबे समय तक अटक गई और फिर जब देश में सब कुछ अनलॉक होना शुरू हुआ तो शादी-विवाह समारोह एक बार फिर से शुरू हुए लेकिन इस बार बिल्कुल नए अवतार माइक्रो वेडिंग (Micro Wedding) में, शादी के इस नए अवतार में सब कुछ पहले जैसा ही था बस मेहमानों की संख्या में कमी कर दी गई थी। आज के इस लेख में हम आपकों शादियों के इस नए अवतार के बारे में बताने जा रहें हैं ।

देश भर में लोकप्रिय हैं Micro Wedding

micro wedding
Micro Wedding

शादियों के इस नए अवतार को माइक्रो वेडिंग (Micro Wedding) कहा जा रहा हैं आजकल हर कोई जो भी आने वाले समय में शादी करना चाह रहा हैं या हाल में ही शादी की हैं उन सबकी पसंद माइक्रो वेडिंग हैं। इसके पीछे मुख्य वजह हैं कि शादी जैसे समारोह बिना किसी परेशानी के और बड़ी आसानी से संपन्न हो जाना। कोरोना काल में वैसे भी सरकार द्वारा शादी-विवाह में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट को बहुत छोटा कर दिया गया था और अब ये बदलाव हर किसी को भा रहा हैं इसलिए हर कोई कम मेहमानों की मौजूदगी में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम करना चाहता हैं।

Shweta Tiwari के सिजलिंग लुक को देखकर फैंस हुए क्लीन बोल्ड, देखें तस्वीरें

पैसों की काफी बचत होती हैं Micro Wedding में

माइक्रो वेडिंग करने का सबसे बड़ा फायदा पैसों की काफी ज्यादा बचत हैं, अक्सर शादी जैसे समारोह में बहुत फिजूल खर्ची हो जाती हैं इसलिए खर्चा बढ़ जाता हैं, इसके अलावा शादी समारोह में झूठी शान दिखाने के लिए भी बहुत से लोग पैसों को पानी की तरह बहा देते हैं। माइक्रो वेडिंग में जब मेहमान कम आएंगे तो ये तो सबको मालूम हैं कि खाने पीने में होने वाले खर्चे में अपने आप कमी आ जाएगी और इसके अलावा शादियों में कभी कोई रूठता हैं तो कभी कोई और, माइक्रो वेडिंग होने से ये समस्या भी खत्म हो जाती हैं क्योंकि जब शादी में लोग ही कम होंगे तो कौन भला किससे रूठेगा।

रुकती हैं खाने की बर्बादी माइक्रो वेडिंग में

micro wedding 5 700x525 1
Micro Wedding

जब शादी या विवाह समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता हैं तो वहां पर खाने-पीने के बहुत से स्टॉल लगाए जाते हैं लेकिन जहां ज्यादा खाने-पीने के स्टॉल होते हैं वहां अक्सर खाने की बर्बादी होती हैं वहीं माइक्रो वेडिंग में खाने की कम लेकिन बढ़िया आइटम्स रखकर खाने की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं। जब शादी में कम लोग होंगे तो ये स्वाभाविक हैं कि खाने-पीने के स्टॉल्स पर गंदगी भी कम ही फैलेगी।

आप भी बाथरूम में करते हैं मोबाइल का इस्तेमाल तो संभल जाएँ, इतने सारे होते हैं नुकसान

और भी फायदे हैं माइक्रो वेडिंग के

माइक्रो वेडिंग का एक और सबसे बड़ा फायदा हैं कि इसकी तैयारी में बहुत ही कम समय लगता हैं, शादी की सभी रस्मों को मिलाकर लगभग 2 से 3 दिन में पूरा विवाह समारोह निपट जाता हैं और दूल्हा एवं दुल्हन के साथ-साथ किसी भी रिश्तेदार को लंबी छुट्टी लेने की जरूरत नहीं रहती। माइक्रो वेडिंग के लिए बड़ी जगह की भी जरूरत नहीं रहती हैं और ये सामान्य जगह पर भी हो सकती हैं।