Viral

Escalator Brush : मॅाल या मेट्रो में एस्केलेटर के किनारे ब्रश क्यों लगे होते है? वजह जानकर चौंक जाएंगे

Escalator Brush : अक्सर आप मेट्रो (Metro) या मॉल (Mall) में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर चढ़ने या वहां से उतरने के लिए एस्केलेटर (Escalator) का इस्तेमाल जरूर किया होगा। इस दौरान आपने एस्केलेटर (Escalator) के दोनों किनारों पर बनी पीली लाइन और उसके ठीक ऊपर लगे ब्रश (Brush) को भी देखा ही होगा। वहीं कुछ लोगों को आप इस ब्रश (Brush) से अपने जूतों को भी साफ करते हुए देखते होंगे। जिन्हें इस ब्रश (Brush) के लगे होने के पीछे की वजह नहीं पता होगी, वे यही सोचते होंगे की इसका इस्तेमाल जूता साफ करने के लिए होता होगा, लेकिन ये इस काम के लिए तो बिल्कुल भी नहीं लगे होते हैं। आज हम आपको बताएंगे Escalator Brush का यूज किस काम के लिए होता है?, आइए जानते है…

Escalator के किनारे क्यों लगा होता है ब्रश

बता दें कि एस्केलेटर (Escalator) के किनारे जो ब्रश (Brush) लगा होता है वो वॉल और साइड के बीच में गैप भरने के लिए होता है। अगर गैप रहेगा तो उसमें चीजें फंस सकती हैं। अगर एस्केलेटर (Escalator) के अंदर कोई चीज फंस जाए तो उसके खराब होने का डर रहता है। एस्केलेटर (Escalator) के किनारे लगे इस ब्रश (Brush) का काम होता है कि वो छोटी-मोटी चीज को अंदर जाने रोके।

क्या काम करते हैं Escalator Brush

Esca Brush

यह भी पढ़ें- Do You Know : एक कोने से ही क्यों काटे जाते हैं SIM Card ? आखिर क्या है इसकी वजह

एक जानी मानी पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार, एस्केलेटर्स (Escalator) के दोनों तरफ लगे ये ब्रश (Brush) सेफ्टी फीचर की तरह काम करते हैं। ब्रश (Brush) साइड और वॉल के गैप को छिपाने के लिए लगाए जाते हैं। दरअसल, एस्केलेटर्स (Escalator) पर चढ़ने या उतरने के दौरान किसी महिला की साड़ी (Saree), पेन (Pen), सेफ्टी पिन, सिक्के (Coins), जूते के फीते जैसी कई छोटी-छोटी चीजें इन गैप के अंदर आसानी से पहुंच सकती हैं और गियर्स में फंसकर मशीन (Machine) को खराब कर सकती हैं, ऐसा ना हो इसलिए इन ब्रश (Brush) को दोनों किनारों पर लगाया जाता है। अगर आपके हाथ या जेब से कोई चीज गिरती भी है तो वो इन ब्रश (Brush) से डायवर्ट होकर वापस स्टेयर्स पर आ जाती है।

Escalator

Escalator Brush कैसे करता सुरक्षा

Escalator Brush एक वार्निंग (Warning) की तरह काम करते हैं, आसान भाषा में समझें तो जैसे ही आपका पैर पीले निशान को पार कर इसके पास पहुंचता है, ब्रश (Brush) बताता है कि पैर को दूर रखने की जरूरत है।

जान लें कि एस्केलेटर के किनारे लगा ये ब्रश (Escalator Brush) हमारी जान भी बचाता है, जब हम एस्केलेटर (Escalator) पर चढ़ते हैं तो उसमें हमारा पैर, दुप्पटा या कपड़े का कोई अन्य हिस्सा फंस सकता है। इसकी वजह से हमें गंभीर चोट लग सकती है, लेकिन एस्केलेटर (Escalator Brush) लगा होने की वजह से हम बच जाते हैं, ब्रश हमारी सुरक्षा करता है।

Escalator

बता दें कि देश में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब एस्‍केलेटर (Escalator) में कपड़ा फंसने के कारण लोग घायल हुए हैं। इसलिए अगली बार जब कभी भी आप एस्‍केलेटर का इस्‍तेमाल करें तो पीले निशान से जूतों और सामान को दूर रखना बिल्कुल ना भूलें।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें