दशहरा पर शिवलिंग को रख दें बस इस जगह, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला
दशहरे के मौके पर कई जगहों पर रावण के वध का आयोजन किया जाता है। यह दिन नौ दिनों से चलनेवाली रामलीला का समापन होता है| जब भगवान राम रावण के पुतले का धनुष से संहार करते हैं और इस मौके पर कई जगहों पर रामलीला के मंचन का आयोजन किया जाता है। रामलीला की झांकियों में विभिन्न किरदार रामायण के पात्रों की प्रस्तुतियाँ देते हैं और दशमी के दिन भगवान राम को विजय मिलने के महापर्व के रुप में मनाया जाता है| जब वो अपने भाइयों और पत्नी सीता के साथ अयोध्या नगरी वापस लौटे थे।
यह भी पढ़ें : इस नवरात्रि इन 2 राशियों की कुंडली में पड़ रहे हैं मां दुर्गा के चरण, बदलेगा इनका भाग्य
दशहरा 19 अक्टूबर को यानि आज मनाया जाएगा। लेकिन दशमी तिथि की शुरूआत 18 अक्टूबर को 3 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 19 अक्टूबर 5 बजकर 59 मिनट तक रहने वाला हैं और इस शुभ अवधि में पूजा-पाठ काफी फलदायी माना जाता है| ऐसे में यदि आप शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ करते हैं तो उसका यथोचित लाभ आपको प्राप्त होगा| ऐसे में यदि आप इस दशहरा को शिवलिंग को इस स्थान रख देते हैं तो आपकी किस्मत खुल जाएगी|
यह उपाय उन लोगों के लिए जिनके कुंडली में कालसर्प दोष हैं या जिनके कुंडली में नहीं भी हैं वो यह उपाय करके इस दशहरा को अपनी किस्मत चमका सकते हैं| दरअसल आपको करना यह हैं कि किसी भी पीपल के पेड़ के पास जाकर वहाँ की मिट्टी लेकर आए और इस मिट्टी से ही दशहरे को ही शिवलिंग बनाना हैं और इस शिवलिंग को अच्छे से सूखा कर उसी पीपल के पास रख देना हैं|
सबसे पहले आपको ही इस शिवलिंग पर कच्चे चावल और कच्चे दूध से इस शिवलिंग का अभिषेक दशहरे के दिन करना हैं| इसके बाद जब भी कोई इस शिवलिंग के ऊपर कुछ चढ़ाता हैं तो इसका लाभ आपको ही मिलता हैं| इससे आपके जीवन की सारी समस्या हल हो जाएगी और आप सुखी पूर्वक अपना जीवन बिताते हैं|