अगर आपके बच्चे को भी बार-बार लगती है नजर तो काले धागे का करें ये उपाय
आजकल लोग फैशन वश हाथ-पैर में काला धागा पहनते हैं लेकिन यह काला धागा बहुत ही काम की चीज मानी जाती हैं| दरअसल यह आपको बुरी नजर और बुरी शक्तियों से भी बचाती हैं| इतना ही नहीं यह आपको नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से भी बचाती हैं| इसके अलावा काले धागे जा धार्मिक महत्व भी हैं| इसलिए आ हम आपको इस काले धागे के महत्व के बारे में बताएँगे| जिसे जानकार आप भी चौक जाएंगे, अर्थात जिसे आप बस फैशन वश पहन रहे थे वह आपके लिए कितना काम का चीज हैं|
यह भी पढ़ें : हिंदू कैलेंडर 2018: दिसंबर महीने में पड़ेंगे कई सारे व्रत और त्योहार, जानें इनकी तिथि और तारीख
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक छोटा सा धागा बड़े ही काम का होता हैं| दरअसल यदि आपके बच्चे को बार-बार बुरी नजर लग जाती हैं तो उसे बुरी नजर से बचाने के लिए आप अपने बच्चे को हनुमान जी के लॉकेट में काला धागा डालकर पहना दे, इससे आपके बच्चे को बुरी नजर नहीं लगेगी|
इतना ही नहीं काला धागा नकारात्मक ऊर्जा को आपसे दूर रखता हैं और जो लोग काले धागे को अपने हाथ या पैर में पहनते हैं उनसे नकारात्मक ऊर्जा कोसो दूर रहती हैं| इतना ही नहीं ऐसे लोगों के ऊपर भूत-प्रेत का भी असर नहीं होता हैं|
ऐसे में यदि आप भी काले धागे के महत्व को समझ गए हैं और आप भी काले धागे को अपने शरीर के किसी अंग पर पहनना चाहते हैं तो इसके लिए आप मंगलवार और शनिवार का दिन ही चुने| इसके साथ ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर पहले इस धागे को अभिमंत्रित करवा दें। ऐसा करने से काला धागा और भी प्रभावकारी बन जाता है| इतना ही नहीं इस काले धागे में भगवान हनुमान का आशीर्वाद भी समाहित हो जाता हैं|