बसंत पंचमी 2019 : इन 5 उपायों से प्रसन्न होंगी मां सरस्वती, पूरी करेंगी हर मनोकामना
बसंत पंचमी का त्यौहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता हैं और इस साल यह पावन पर्व 10 फरवरी, रविवार के दिन मनाया जाएगा| इस दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती हैं| इसलिए आज हम आपको इस विशेष दिन पर विद्या-बुद्धि एक परीक्षा में सफलता प्राप्ति और अन्य मनोकामना पूर्ति हेतु कुछ उपाय बताने जा रहे हैं| जिसे करके आप अपनी सभी मनोकामना पूरी कर सकते हैं|
बसंत पंचमी के दिन करे ये उपाय
(1) यदि आपका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा हैं या फिर आपके पढ़ाई में कोई अन्य बाधा आ रही हैं तो आप इस विशेष दिन में सुबह जल्दी उठकर स्नान कर, पीले वस्त्र धारण करे और पीले आसान पर बैठकर माँ सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान पूर्वक करे| पूजा में पीले फूल और पीले मिष्ठान का ही प्रयोग करे और इसके बाद माँ सरस्वती की यह वंदना पूरे श्रद्धा भाव से करे|
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्,वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥
(2) सभी प्रकार के सुख, ज्ञान, विद्या और बुद्धि की प्राप्ति हेतु बसंत पंचमी के दिन स्नान-ध्यान के पश्चात माँ सरस्वती के चरणों में 108 पीले फूल इस दिव्य मंत्र ‘ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः‘ के साथ चढ़ा दे|
(3) इस खास दिन पर माँ सरस्वती को पीले फूलों के अलावा पूजन में कलम, पुस्तक और कॉपी भी शामिल करे क्योंकि ऐसा करने से बुध की स्थिति अनुकूल होती हैं और माँ सरस्वती के आशीर्वाद से साधक के बुद्धि में वृद्धि होती है और उसकी स्मरण शक्ति भी अच्छी हो जाती हैं|
(4) बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए चांदी के कटोरी में केसर भिगोकर उसका टीका माँ को लगाए और माँ के प्रसाद स्वरूप खुद के माथे पर भी लगा ले| इस उपाय को यदि आप श्रद्धा भाव से करते हैं तो आपको माँ सरस्वती का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा|
यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी विशेष : जानें मां सरस्वती के पूजन में पीले रंग का क्यों है महत्व?
(5) यदि आप चाहते हैं कि देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहे तो बसंत पंचमी के दिन उनकी पूजा में बूंदी के लड्डू चढ़ाना ना भूले क्योंकि बूंदी के लड्डू माँ को अत्यंत प्रिय हैं| यह दिन विद्या आरंभ के लिए शुभ माना जाता हैं इसलिए इस दिन किसी बच्चे की पढ़ाई की शुरुआत होती हैं तो उस बच्चे के ऊपर अपनी कृपा बरसाती हैं| इतना ही नहीं ऐसी मान्यता हैं कि यदि बच्चे के जीभ के ऊपर शहद से ‘ॐ’ का चिन्ह बनाने पर बच्चा आगे चलकर बहुत बुद्धिमान और मधुरभाषी बनता हैं|