
अगर किसी वजह से आप नहीं कर पा रहे हैं श्राद्ध, तो कर लें ये 5 काम, बच जाएंगे पितरों के गुस्से से
24 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो चुका हैं| पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण किया जाता हैं| ऐसा माना जाता हैं कि पितृ पक्ष में पूर्वज हमारे घर आते हैं और हमारे घर का भोजन ग्रहण कर तृप्त हो जाते हैं| ऐसी मान्यता हैं कि इस पक्ष में हमारे पूर्वज किसी पशु-पक्षी का रूप लेकर आते हैं| खासतौर से कहा जाता हैं कि वो कौवे के रूप में आते हैं| इसलिए पितृ पक्ष में कौवे को खाना खिलाया जाता हैं| दरअसल पितृ पक्ष में लोग अपने पूर्वजो का श्राद्ध करते हैं| ऐसे में यदि आप किसी कारण वश पितृ पक्ष में श्राद्ध ना कर पाये तो और आप अपने पितरों के गुस्से से बचना चाहते हैं तो आप ये पाँच काम जरूर करे| ऐसा करने पर आप अपने पितरों के गुस्से से बच सकते हैं| आइए जानते हैं वो कौन से काम कर सकते हैं|
यह भी पढ़ें : पितृ पक्ष खत्म होने से पहले कर लें रोटी का ये टोटका, चमक उठेगी फूटी किस्मत
(1) यदि आप श्राद्ध विधि पूर्वक करने में असमर्थ हैं तो आप किसी एक ब्राह्मण को भोजन खिला सकते हैं या फिर आप सीधा दे सकते हैं| सीधा से तात्पर्य है कि आप उन्हें दाल, चावल और दक्षिणा दे सकते है|
(2) यदि आप अपने पितरों का श्राद्ध करने में असमर्थ हैं तो आप अपने पास के किसी नदी में जाए और वहाँ काले तिल डालकर अपने पितरों का तर्पण करे| यदि आपके घर के पास कोई नदी नहीं हैं तो अपने घर पर ही दक्षिण मुखी होकर अपने पितरों का तर्पण करे|
(3) इसके अलावा यदि आप किसी विद्वान ब्राह्मण को सिर्फ एक मुट्ठी काले तिल भी दान कर देते हैं तो भी आपके पितर तृप्त हो जाएंगे|
(4) यदि आप कुछ भी नहीं कर सकते तो आप सिर्फ गाय को चारा खिला दीजिये|
(5) इसके अलावा यदि आप यह भी नहीं कर सकते हैं तो सूर्य देवता के सामने खड़े होकर चुप-चाप हाथ जोड़कर प्रार्थना करे और सूर्य देवता से कहे कि मैं अपने पितरों का श्राद्ध करने में असमर्थ हूँ| इसलिए आप मेरे पितरों तक मेरी भावनाओं और प्रेम भरा प्रणाम पहुंचाए और उन्हें तृप्त करे|