महाशिवरात्री 2019: 4 मार्च को राशि के अनुसार भोलेनाथ को ऐसे करे प्रसन्न, करें ये उपाय
इस साल 4 मार्च 2019, सोमवार के दिन शिवरात्रि का पर्व पड़ रहा हैं| भगवान शिव सभी भगवान में एक मात्र ऐसे देवता हैं जो अपने भक्तो के सामान्य पूजा-पाठ से ही प्रसन्न हो जाते हैं, इसलिए इन्हें भोलेनाथ कहा जाता हैं| समस्त ग्रह-नक्षत्रो का जन्म भगवान शिव से ही हुआ हैं, इसलिए सभी ग्रहों से जुड़ी वाली राशि इस शिवरात्रि अपने राशि के मुताबिक यह उपाय भगवान शिव के प्रसन्न करने के लिए कर सकते हैं|
(1) मेष राशि
इस राशि का स्वामी मंगल हैं और मंगल का पूजन शिवलिंग के रूप में किया जाता हैं| मेष राशि के स्त्री-पुरुष शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही अर्पित करे| इसके साथ भगवान शिव को धतूरा अर्पित करे और कपूर जला कर भगवान की आरती करे|
(2) वृषभ राशि
इस राशि के जातक शिवरात्रि के दिन किसी भी शिव मंदिर में जाये और भगवान शिव को गन्ने के रस से अभिषेक करे| इसके बाद मोगरे का इत्र शिवलिंग पर चढ़ाएँ| दूध से बनी चीजों का भोग लगाएँ और कपूर से भोलेनाथ का आरती करे|
(3) मिथुन राशि
इस राशि के जातक स्फटिक शिवलिंग की पूजा करे तो उन्हें लाभ मिलेगा और यदि स्फटिक का शिवलिंग ना मिले तो किसी अन्य शिव लिंग की पूजा करे| मिथुन राशि के लोग गुलाल, अक्षत, चन्दन और इत्र से शिवलिंग का अभिषेक करे|
(4) कर्क राशि
इस राशि के लोग अष्टगंध और चन्दन से शिव जा का अभिषेक करे, बेर और आटे से बनी चीजों का भोग लगाकर शिवलिंग का पूजन करे|
(5) सिंह राशि
इस राशि के लोगों को फलों के रस एवं पानी में शक्कर घोलकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए| इसके साथ भगवान शिव जी आकड़े का पुष्प अर्पित करे और मिठाई का भोग लगाए|
(6) कन्या राशि
इस राशि के स्त्री-पुरुष महादेव को बेर, धतूरा, भांग और आकड़े का पुष्प अर्पित करे| इसके साथ बिल्व पत्र रखकर नैवेद्य अर्पित करे|
(7) तुला राशि
इस राशि के लोग जल में विभिन्न तरह के पुष्प डालकर शिव जी का अभिषेक करे| इसके बाद बिल्व पत्र, मोगरा, गुलाब, चावल, चन्दन इत्यादि शिव जी को अर्पित करे|
यह भी पढ़ें : सावन शिवरात्रि का क्या है महत्व, शिवजी के पास क्यों है डमरू, त्रिशूल और नाग
(8) वृश्चक राशि
इस राशि के स्त्री-पुरुष शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करे| इसके बाद शहद, घी से शिव जी को स्नान कराये और फिर शुद्ध जल से स्नान कराएं, इसके पश्चात पूजन कर आरती करे और लाल रंग के पुष्प अर्पित करे|
(9) धनु राशि
इस राशि के लोग पके चावल से भगवान शिव का श्रृंगार करे| इसके लिए पहले चावल को पका ले, इसके पश्चात पके हुये चावल को ठंडा करके शिवलिंग का श्रृंगार करे और फिर सूखे मेवे का भोग लगाए|
(10) मकर राशि
इस राशि के लोग शिवलिंग को ढककर विधिवत पुजन करे| पूजन के पश्चात गेहूं का दान जरूरत मंदो को करे|
(11) कुम्भ राशि
इस राशि के स्त्री-पुरुष सफ़ेद-काली तिल को मिलाकर किसी ऐसे शिवलिंग पर चढ़ाएँ जो एकांत स्थान में स्थित हो, जल में तिल डालकर शिवलिंग को अच्छे से स्नान कराएं|
(12) मीन राशि
इस राशि के लोग शिवरात्रि के रात को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर शिवलिंग का पूजन करे| इसके साथ ही ‘ॐ नमः शिवाय’ का 35 बार जाप कर, बिल्व पत्र चढ़ाएँ|