धनतेरस पर घर के नमक से करें ये उपाय, गरीब भी हो जाएंगे मालामाल
दिवाली का त्यौहार पाँच दिनों तक मनाया जाता हैं और दिवाली के त्यौहार की शुरुआत धनतेरस से शुरू होती हैं| दिवाली का त्यौहार पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जाता हैं| ऐसे में लोग कोई भी समान खरीदने के लिए धनतेरस के दिन का इंतजार करते हैं क्योंकि धनतेरस के दिन नए सामान खरीदना शुभ माना जाता हैं लेकिन यदि धनतेरस के दिन इस एक सामान को खरीदने से आपके घर से गरीबी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी|
यह भी पढ़ें : जल्दी से अपने घर ले आएं चाँदी की इनमें से कोई भी एक चीज, इसे पाकर हर कोई हो रहा अमीर
दरअसल हम जिस सामान की बात कर रहे हैं वो सामान नमक हैं और जैसा की आपको मालूम हैं कि नमक हर घर में कितना महत्व रखता हैं क्योंकि यदि नमक ना हो तो पूरे खाने का स्वाद बिगड़ जाता हैं| लेकिन नमक से कई उपाय और टोटके किए जा सकते हैं| धनतेरस के दिन आपको दुकान से एक नमक का पैकेट खरीदना चाहिए और इस नमक से पूरे दिवाली के पाँच दिनों तक खाना बनाने के लिए करना चाहिए|
अब इसी पैकेट से थोड़ा सा नमक निकाल ले और इसे एक कटोरी में रखे परंतु इस बात का ध्यान रहे ही की कटोरी प्लास्टिक का ना हो बल्कि आप कटोरी काँच, स्टील, पीतल या फिर तांबे की ले सकते हैं| अब नमक रखे हुये इस कटोरी को अपने घर के उत्तर और पूर्व दिशा की रख दे और इस नमक के कटोरी दिवाली भर वही रहने दे|