सोते समय भूलकर भी पास ना रखें ये 10 चीजें ,साक्षात मौत भटकने लगेगी आपके पास
नींद हमारे शरीर और मस्तिष्क दोनों के लिए प्रकृति का वरदान है। दौड़ती-भागती तनाव भरी जिंदगी में नींद का महत्व और बढ़ गया है | इसीलिए एक लम्बी और स्वस्थ जिंदगी जीने के लिए हमे रात में अच्छी नींद लेना तो बहुत ही आवश्यक है इसी के साथ साथ आपको कुछ चीजो का भी ध्यान रखना चाहियो जो आपको सोते समय अपने इर्द गिर्द नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे हमारे शारीर पर नकारात्मक उर्जा प्रवेश करती है जो हमारे सेहत के लिए काफी हानिकारक है |
आज हम आपको ऐसी कुछ चीजो के बारे में बताने वाले है जिसे भूलकर भी सोते समय अपने पास नहीं रखना चाहिए
पर्स या वॉलेट
सोते समय कभी भी अपने सिरहाने पर्स या वॉलेट नहीं रखना चाहिए इससे अनावश्यक खर्च बढता है और धन की हानि होती है |
पानी का ग्लास
ज्यादातर लोग अपने सिरहाने पानी का ग्लास रखकर सोते है लेकिन कहा जाता है की इससे चन्द्रमा प्रभावित होता जिससे मनोरोग बढ़ता है |
सोने चांदी से बने जेवरात
वैसे तो सोने चांदी सी बनी वस्तुए हर कोई पहनता है लेकिन सोते समय कभी भी जेवरात उतार कर अपने सिरहाने नहीं रखना चाहिए इससे भाग्य कमजोर होता है |
यह भी पढ़े :ऐसे बिस्तर पर सोने से बढती है गरीबी, आज से ही छोड़ दीजिये ये 8 आदत
लोहे के अतिरिक्त अन्य धातु की चाभी
लोहे से बनी चाबी के अतिरिक्त और किसी धातु से बनी चाबी सिरहाने रख के सोने से घर में चोरी का खतरा बना रहता है |
अख़बार या मग्ज़िनेस
अक्सर देर रात पढ़ते पढ़ते हमे कब नींद लग जाती है हमे पता भी नहीं चलता लेकिन याद रखिये कभी भी पढने लिखने की चीजे अपने सिरहाने नहीं रखनी चाहिए |
मोबाइल फ़ोन
मोबाइल जिसके बिना शायद आज के समय में कितने लोगो को नींद भी नहीं आती होगी लेकिन ये मोबाइल फ़ोन अपने तकिये के नीचे रख के सोना बहुत नुक्सानदेह है|
तेल
ऐसी मान्यता है की सोते समय तेल सिरहाने रख कर सोने से मनुष्य का जीवन कठिनाइयों और अशांति से भर जाता है |
झाड़ू
वास्तु के अनुसार सोते समय कभी भी अपने बिस्तर के नीच झाड़ू नहीं रखना चाहिए इससे घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश करती है साथ में जन और धन की हानि का खतरा भी बढ़ जाता है |
जूते चप्पल
सोते समय भूल से भी अपने बिस्तर के नीचे जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए इससे स्वस्थ सम्बन्धी समस्याएं बढती हैं |
नमक
सोते समय अपने बिस्तर पर कभी भी नमक रखने की भूल मत करे क्योंकि ऐसा करने से घर में कलह और लड़ाई झगड़े बढ़ते है |