भूलकर से भी नहीं करना चाहिए जन्मदिन के दिन ये काम, वरना सालभर हो सकता है नुकसान
जिस दिन हम जन्म लेते है वो दिन हमारे लिए बहुत ही खास होता है इस दिन हम कोई भी ऐसा काम नही करना चाहते है जिससे हमारा पूरा साल ख़राब हो जाए लेकिन अक्सर कई लोग अनजाने में कुछ ऐसे काम कर ही देते है जो उनके पुरे साल पर इफ़ेक्ट डालता है। जन्मदिन तो हम सभी बहुत धूम धाम से मनाते है, जिसे लेकर सभी में क्रेज होता है। हर कोई इस दिन को खास बनाने में लगा रहता है। हम सभी लोग कई दिनों पहले से ही बर्थडे की प्लानिंग शुरू कर देते है।
पुरे परिवार और बहुत सारे दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी, घूमना-फिरना और बर्थडे केक इस दिन को बहुत ही ज्यादा खास बना देती है। हमारे ज्योतिष में जन्म के दिन से ही पुरे साल भर की कुंडली बनाई जाती है। इस दिन को अच्छे से मनाने से पूरा साल खुशियों से भर जाता है।
ऐसा कुछ भी न करें इन बातों का रखें ख्याल
कई बार हम लोग कुछ ऐसे कार्य कर देते हैं, जिससे हमारा पूरा साल ख़राब हो जाता है और ग्रह हमारे अनुकूल नहीं होते है। जिसका नुकसान हम लोगों को बाद में भुगतना पड़ता है। ज्योतिष में जन्मदिन पर उन सभी कामों के बारे में बताया गया है, जिसे करने से ग्रहो का बहुत गलत असर पड़ता हैं।
यह भी पढ़े : शास्त्रों में बताया गया ये छोटा सा उपाय रोज करने से घर मेंं कभी नहीं आती है गरीबी
ज्योतिषानुसार हम सभी को जन्म वाले दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए क्योकि इस दिन बाल कटवाना उम्र के लिए अशुभ माना जाता है। अक्सर काफी लोग अपने बर्थडे के दिन गुड लुक, स्मार्ट और स्पेशल दिखने के चक्कर में अपना हेयरकट कटवा लेते हैं। जबकि ज्योतिष में इस दिन बाल व नाखून काटने से बचना चाहिए। ऐसा न करने से उम्र पर इसका असर इसका पड़ता है।
जन्मदिन की पार्टी में आजकल शराब और नशीली पदार्थो का प्रयोग आम हो गया है। लेकिन ज्योतिनुषानुसार जन्म वाले दिन शराब व नशीली पदार्थो का सेवन गलत माना गया है। जन्मदिन के दिन शराब व नशीली पदार्थो का सेवन करने से शनि शत्रु बन जाता है। जो शराब का सेवन नहीं करता वह साढेसाती में भी चिंतित नहीं होता लेकिन शराब पीने वाले को बहुत कष्ट झेलने पड़ते हैं।
जन्मदिन की पार्टी में आजकल शराब के साथ साथ नॉनवेज का भी सेवन करके लोग अपने जन्मदिन का जश्न मनाते है। लेकिन ज्योतिष की माने तो इस दिन नॉनवेज का सेवन नही करना चाहिए क्योकि ऐसा करने से शारीरिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। जन्मदिन के जश्न के लिए जीव हत्या और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आशीर्वाद की जगह श्राप मिलता है और बीमारियों एवं विवादों को सहना पड़ता है।
ज्योतिषानुसार जन्मदिन पर भूलकर भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए और जन्मदिन पर अगर आपके दरवाजे पर कोई भी आता है तो उसे खाना जरूर खिलाएं। फिर चाहे वो भिखारी ही क्यों ना हो। जन्मदिन पर किसी साधु या संत के घर पर आने पर उन्हें दक्षिणा दे ऐसा करने से आयु और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।
ज्योतिषानुसार जन्मदिन पर दुश्मनों से भी प्यार से मिले। इस दिन लड़ाई-झगड़े करने से पूरा साल आपका विवादों से घिरा हो सकता हैं।
ज्योतिषानुसार गंगा जल को पानी में मिलाकर स्नान करना शुभ होता है और जन्मदिन पर गर्म पानी से स्नान न करें।