पितृ पक्ष के दौरान भूल से भी न करें ये काम, आपकी खुशियों पर लग सकता है ग्रहण
हिन्दू धर्म में श्राद्ध का बहुत महत्व होता हैं और पितृपक्ष शुरू होते ही पिंडदान करना शुरू हो जाता हैं| इस साल पितृपक्ष 13 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक हैं| दरअसल इस दौरान लोग अपने पितरों के आत्मा की शांति के लिए पूजा-पाठ करते हैं, इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को पिंडदान और तर्पण करते हैं| ऐसी मान्यता हैं कि यदि पितृपक्ष के पूजा में कोई गलती हो जाए तो पितरों की आत्मा नाराज या फिर अशांत हो जाती हैं| इसलिए पितरों की पूजा करते समय काफी सावधानी रखनी चाहिए| दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पितृपक्ष के दिनों कौन चीजों को भूल से भी नहीं करना चाहिए वरना आपको इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता हैं|
पितृपक्ष में भूलकर ना करे ये 8 काम
(1) पितृपक्ष के दिनों में भूल से भी नई चीजें ना खरीदे क्योंकि बहुत लोग की आदत होती हैं, हर समय नए सामान को खरीदने की इसलिए इस बात का खास ध्याज दे कि पितृ पक्ष में नए सामान ना खरीदे|
(2) पितृपक्ष के दिनों में भूलकर भी बासी खाना ना खाएं, हमेशा ताजा खाना ही खाये| दरअसल बहुत लोगों की आदत होती हैं कि वो बचे खाने को अक्सर खाते हैं| लेकिन पितृपक्ष में बासी खाना खाने से बचे|
(3) पितृपक्ष के दिनों में आप ज्यादा सजे-धजे ना और जिस दिन भी पितृ की पूजा हो उस दिन आप साबुन से स्नान ना करे और ना ही परफ्यूम का इस्तेमाल करे|
(4) इन दिनों में पान खाने की मनाही होती हैं और पितृपक्ष के दिनों दूसरों के घर का खाना ना खाये|
(5) पितृपक्ष के दिनों में कोई भी महिला या पुरुष अपने बाल ना कटवाएँ क्योंकि पितृपक्ष के दिनों में इन सब चीजों की मनाही होती है|
(6) जब भी आप पितृपक्ष में ब्राह्मणों को खाना खिलाते हैं तो वो हमेशा दोपहर के बाद खिलाएँ और गरीबों को भी दान-दक्षिणा भी दोपहर के बाद ही करे|
(7) पितृपक्ष के दिनों में आप जो भोजन अपने पितृ को चढ़ाने के लिए बना रहे हैं वो पूरी तरह से सात्विक होना चाहिए यानि कि उसमें प्याज-लहसुन नहीं होनी चाहिए और कभी भी पितृ को चढ़ाने के लिए भोजन लोहे के बर्तनों में ना बनाए|
(8) यदि आपके घर कोई मेहमान या गरीब आ जाए तो उसे बिना भोजन खिलाये पितृ के दिनों में ना जाने दे| ऐसा पशु-पक्षियों के साथ करे, उन्हें भी भोजन कराये, उन्हें कभी भी कष्ट ना पहुंचाए|
अगर किसी वजह से आप नहीं कर पा रहे हैं श्राद्ध, तो कर लें ये 5 काम, बच जाएंगे पितरों के गुस्से से
घर में पितरों की तस्वीर लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा उनका आर्शीवाद