काली हल्दी के ये शक्तिशाली उपाय कभी नहीं जाते हैं खाली, जानें इसे आजमाने का सही तरीका
प्रकृति ने पृथ्वी को बहुत कुछ दिया हैं और ये सभी चीजें बिना वजह के इस पृथ्वी पर नहीं हैं| दरअसल आज हम आपको काली हल्दी के कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें करके आप अपने जीवन में आने वाली हर तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं| दरअसल काली हल्दी से किया गया कोई भी उपाय असफल नहीं होता हैं यानि कि काली हल्दी से किया गया हर उपाय कारगर साबित होता हैं| इसलिए आप धन, नजर, कुंडली आदि में आने वाली हर तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए काली हल्दी के उपाय कर सकते हैं|
काली हल्दी से करे ये उपाय
(1) यदि आपके परिवार में कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता हैं तो प्रथम गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पीसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दे, यह उपाय लगातार तीन गुरुवार करे| ऐसा करने से रोगी व्यक्ति बहुत जल्दी स्वस्थ्य हो जाएगा|
(2) यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गयी हैं तो काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार ऊपर से उतार कर बहते जल में प्रवाहित कर दे|
(3) किसी भी व्यक्ति के जन्म कुंडली में गुरु और शनि पीड़ित हैं तो इसके समाधान के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार से नियमित रूप से काली हल्दी पीसकर तिलक लगाने से ये दोनों ग्रह शुभ फल देने लगेंगे|
(4) यदि किसी व्यक्ति के पास धन आता हैं तो लेकिन वह टिकता नहीं हैं तो इसके लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी के के डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर के साथ में रखकर माँ लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवा कर के धन रखने वाले स्थान पर रखे, इससे आपके पास धन टिकने लगेगा|
(5) यदि आपके बिजनेस में लगातार गिरावट आ रही हैं तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, चाँदी का सिक्का व 11 धनदायक कौड़िया बांधकर 108 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप कर, धन के स्थान पर इन्हें रखने से बिजनेस में गतिशीलता आने लगती हैं|
(6) यदि आपकी कोई महंगी मशीन बार-बार खराब हो जाती हैं तो काली हल्दी को पीसकर केसर व गंगा जल मिलाकर प्रथम बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिष्क का चिन्ह बनाए| इस उपाय को करने से मशीन जल्दी खराब नहीं होगा और वह काफी लंबे समय तक चलेगा|
15 सालों बाद आज पहली बार आसमान में दिखेगा अनोखा नजारा, पृथ्वी के सबसे करीब होगा मंगल ग्रह
हरतालिका तीज 2019: पति का सच्चा प्यार पाने के लिए इस बार महिलाएं करें ये उपाय