IPL 2018 : आज दिल्ली और राजस्थान होंगे आमने सामने, दोनों टीम दिखयेंगी अपना दम
दिन प्रति दिन आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है, कोई टीम धमाल कर रही है तो कोई अपने प्रशंसकों को लगातार निराश ही किया जा रही है। बता दे की आज VIVO IPL 2018 का 32वां मैच खेला जाएगा जो दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स होगा। बताना चाहेंगे की IPL 2018 में दिल्ली की टीम ने अभी अपना आधा रास्ता ही तय किया है और उसके लिए नॉकआउट मैचों का दौर शुरू गया है।
यह भी पढ़ें : युवराज का नाम आते ही भड़क गए कप्तान अश्विन, कह दी इतनी बड़ी बात की भड़क उठेंगे युवी के फैंस
नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स को 2018 में आईपीएल 11 क्रिकेट के प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी चुनौती बनाए रखने के लिए अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को यहां खेल जाने वाले मैच सहित बाकी छह मैचों में बस जीत और जीत चाहिए। देखा जाए तो आठ मैचों में से छह हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंची दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में बुधवार का मैच और इसके बाद से हर मैच ‘ करो या मरो ’ की तरह होंगे।
वैसे देखे जाए तो दिल्ली का जो भी हाल है मगर उसके बावजूद दिल्ली के 20 वर्ष के बाएँ हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने धमाकेदार खेल से सभी का दिल जीत रहे हैं। बताना चाहेंगे की पंत एक हिटर हैं और हवा में गेंद खेलने से डरते नहीं।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की हालत भी कुछ खास बेहतर नहीं है, बता दें की राजस्थान कुल सात मैचों में छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। अजिंक्य रहाणे की टीम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। एक मैच जीतने के बाद उसने एक गंवाया है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे भी अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। खैर आपकी जानकरी के लिए बता दें की अब आगे के मैच के नतीजों से टेयमों के फैसले तय होने लगेंगे किनकि अब IPL का नॉकआउट दौर शुरू चुका है।