Sign In या Login, जानें क्या है इन दोनों के बीच का अंतर
आज के दौर में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है और इंटरनेट हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हम रोज न जाने कितनी वेबसाइट का उपयोग करते हैं और जब भी हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो उस वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए हमें Sign In या Login की जरूरत पड़ती है। अगर आपने किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर लॉग आउट कर दिया है तो वहां आपको लॉग इन करने की जरूरत पड़ती है। और इसी तरह से आपने किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर साइन आउट कर दिया है तो आपको साइन इन करने की जरूरत पड़ती है।
इन सबके अलावा यदि कोई वेबसाइट आपके सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक या ईमेल आईडी से लिंक हो जाती है तो वहां आपको इन दोनों में से किसी की जरूरत नहीं पड़ती है। इन सबके बीच हम सभी के मन में एक बार यह सवाल जरूर आया होगा कि Sing In और Login में क्या अंतर है? हालांकि ज्यादातर लोग इसे एक ही समझते हैं। पर असल में इन दोनों में एक बहुत बड़ा अंतर है। तो आइए जानते हैं इन दोनों के बीच का बड़ा फर्क –
Sign In या Login के बीच अंतर
Sign In
जब भी आप किसी वेबसाइट में साइन इन करते हैं तो वह वेबसाइट आपके एक्सेस किए डाटा को स्टोर नहीं करती है। यानी कि आपने उस वेबसाइट पर क्या- क्या एक्टिविटी की है या उस पर क्या-क्या अपडेट किया है, किस चीज पर क्लिक किया है यह सब जानकारी वेबसाइट अपने डेटाबेस पर नहीं रखता है। इसलिए जब भी किसी वेबसाइट में आपको साइन इन का आप्शन दिखे तो आप समझ जाइएगा कि इस वेबसाइट में आपकी कोई भी एक्टिविटी रिकॉर्ड नहीं की जाएगी।
Login
लॉगिन का सीधा मतलब है उपयोगकर्ताओं को प्रमाणित करना। इसका अर्थ है कि वेबसाइट का उपयोग करने से पहले उपयोगकर्ता की पहचान करना, जहां उपयोगकर्ता पहले से पंजीकृत है। Login की बात करें तो लॉगिन के अंदर आने वाली जितनी भी वेबसाइट पर आप विजिट करते हैं उन सभी के सर्वर में आपकी एक्टिविटी स्टोर होती हैं। उदाहरण के तौर पर जब आप फेसबुक में लॉगिन करते हैं तो फेसबुक आपकी सभी एक्टिविटी जैसे आपके द्वारा किए गए लाइक, डिसलाइक, इमेज अपलोडिंग सब अपने सर्वर में सेव करता है।
आज के समय में ज्यादातर सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर लॉगइन का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इनको अपने यूजर के हर एक एक्टिविटी पर नजर रखी होती है। अब तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट भी Sign In या Login का इस्तेमाल करने लगी है। इससे उनको यह पता रहता है कि आपने कब कहां किस प्रोडक्ट को क्लिक किया था जिससे जब भी आप शॉपिंग साइट पर लॉगइन करते हैं तो आपको अपने पसंद की चीज सजेशन बॉक्स पर दिखाई जाती है। ऐसे में यूजर्स को किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वह वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। क्योंकि वर्तमान में कई ऐसी फेक वेबसाइट्स है जो यूजर से लॉगिन करवाने के बाद उनके पर्सनल डाटा को एक्सेस करके उसका गलत इस्तेमाल करती हैं।