दीपिका और अमृता राव बन गई एक दूसरे की रिश्तेदार, ऐसा है दोनों के बीच का रास्ता
बॉलीवुड में ऐसे तो बहुत से कलाकार हैं जिनका आपस कोइ रिश्ता है। उनमे से बहुतों आप जानते ही हैं कपूर खानदान कहे जाने वाले राज कपूर के परिवार में ही कई सरे बॉलीवुड के सितारें हैं जिनसे आप सभी परिचित हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं कि वे आपस में किसी रिश्ते से जुड़े हुए हैं। हाल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, एक रिश्तेदार की शादी में साथ नज़र आये और शादी से उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई। इसी शादी में बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस भी नज़र आयी। अमृता राव भी अपने पति अनमोल के साथ उसी शादी में शिरकत करने पहुंची थी।
दीपिका और अमृता की मुलाकात शादी समारोह के दौरान हुई और दोनों जोड़ो ने साथ तस्वीर भी खिचाई। इसके बाद से ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें दीपिका और अमृता अब एक पारिवारिक रिश्ते में बांध चुकी हैं। दीपिका अपने चचरे भाई नितिन माझरेकर की शादी में शामिल होने गयी थी जिनकी शादी अमृता की चचेरी बहन नम्रता मसूरकर से हुई है। इस तरह डीपीए और अमृता अब रिश्तेदार बन चुकी हैं।
कोंकणी रीती रिवाज़ से हुयी यह शादी मुंबई के एक 5 स्टार होटल में रखी गयी थी। इसी शादी से रणवीर की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमे उन्होंने दीपिका की सैंडल पकड़ रखी है।
काम की बात की जाये तो, दीपिका हाल फ़िलहाल में मेघना गुलज़ार फिल्म छपाक की शूटिंग कर रही हैं, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। रणवीर सिंह कबीर खान के द्वारा निर्देशित 83 पर काम कर रहे हैं,जिसमे वह कपिल देव के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत पर आधारित है। दूसरी ओर, अमृता राव आखिरी बार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी-स्टारर ठाकरे में देखी गई