Viral

जब 36 साल के क्रिकेटर ने दिलाई चेन्‍नई को तीसरी बार ट्रॉफी, धोनी के भी मुंह से निकल गई ये बात

जब 36 साल के क्रिकेटर ने दिलाई चेन्‍नई को तीसरी बार ट्रॉफी, धोनी के भी मुंह से निकल गई ये बात

आईपीएल सीजन 11 की विनर चेन्नई सुपर किंग्स बन गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। माही की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची और यह तीसरी बार हैं, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी को अपने हाथों में लिया। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी ऐसी टीम है जिसने यह खिताब तीसरी बार जीता है| मुंबई इंडियंस टीम ने 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल ट्रॉफी जीती।

जब 36 साल के क्रिकेटर ने दिलाई चेन्‍नई को तीसरी बार ट्रॉफी, धोनी के भी मुंह से निकल गई ये बात

महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 7 सालो के बाद इस साल जोरदार वापसी की है| चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले साल 2010 और 2011 का खिताब जीता था| चेन्नई सुपर किंग्स को 2 सालो के लिए बैन किया गया था| परंतु फिर से वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में धोनी फिर अपने उसी अंदाज में नजर आए और फिर से अपनी टीम को आईपीएल सीजन 11 का एक बार फिर से चैंपियन बना दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 178 रनों का लक्ष्‍य चेन्नई सुपर किंग्स को दिया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के बल्‍लेबाजों ने इस लक्ष्‍य को पाने में अपनी पूरी जान लगा दी।

जब 36 साल के क्रिकेटर ने दिलाई चेन्‍नई को तीसरी बार ट्रॉफी, धोनी के भी मुंह से निकल गई ये बात

यह भी पढ़ें : आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले मे रोमांचक संगर्ष के बाद टीम इंडिया के वर्ल्ड कप का सपना टूटा

ये बने मैच के हीरो

चेन्नई के बल्‍लेबाज शेन वॉटसन की तूफानी बल्‍लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्‍य को पाया। शेन वॉटसन के तूफानी शतक ने चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्‍स की उम्‍मीदों को जीत के विश्‍वास में बदल दिया। मात्र 51 गेंदों में शतक लगाकर वॉटसन ने इस जीत को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही आसान कर दिया।

जब 36 साल के क्रिकेटर ने दिलाई चेन्‍नई को तीसरी बार ट्रॉफी, धोनी के भी मुंह से निकल गई ये बात

सबसे उम्रदराज टीम

माना जाता हैं की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे उम्रदराज टीम हैं| परंतु चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र महज आंकड़ा होता है| मैदान पर तो अनुभव और फिटनेस का गठजोड़ काम आता है। 36 साल के शेन वॉटसन की तूफानी बल्लेबाजी को देखकर अब शायद ही कोई उम्र पर कोई सवाल उठाए। माही की टीम में 9 खिलाड़ी 30 की उम्र से ज्‍यादा के है|

जब 36 साल के क्रिकेटर ने दिलाई चेन्‍नई को तीसरी बार ट्रॉफी, धोनी के भी मुंह से निकल गई ये बात

उम्र पर धोनी का शानदार जवाब

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा की, “हम उम्र के बारे में बात करते हैं, लेकिन फिटनेस उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है। रायडू 33 साल के है, लेकिन यह वास्तव में कोई मायने नहीं रखती| लेकिन आप किसी भी कप्तान से पूछोगे, तो वो ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो फुर्तीला हो। हमें अपनी कमजोरियों पता थी| अगर वॉटसन डाइव लगाने की कोशिश करते, तो वह चोटिल हो सकते थे| इसलिए हमने उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा| उम्र तो मात्र एक नंबर है, लेकिन आपको मैच के लिए पूरी तरह फिट होना चाहिए|”

जब 36 साल के क्रिकेटर ने दिलाई चेन्‍नई को तीसरी बार ट्रॉफी, धोनी के भी मुंह से निकल गई ये बात

जीत पर ये कहा

महेंद्र सिंह धोनी से जब यह पूछा गया कि वो अपनी तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने के बाद, ऐसे में आपकी सर्वश्रेष्ठ जीत कौन सी रही हैं तो धोनी ने कहा की, “प्रत्येक जीत महत्वपूर्ण होती है इसलिए मेरे लिए किसी एक जीत को चुनना मुश्किल है।” धोनी ने कहा कि उनकी टीम कल चेन्नई जाएगी जहां पर हम लोगों ने केवल एक मैच खेला था| इसके अलावा सनराइजर्स के कप्तान केन विलिमयसन ने अपने हार पर निराशा जताई, परंतु इसके साथ ही उन्होंने शेन वॉटसन की भी तारीफ की।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.