इस कंपनी के ऑफर के सामने Jio के सारे प्लान हैं फेल, मात्र 100 रुपये में मिल रहा 399 वाला रिचार्ज
बीते दो सालों में रिलायंस Jio ने टेलीकॉम सेक्टर में काफी धूम मचाया, कई सारी कंपनियों को पीछे करते हुए तेजी से मानो आग की लपटों की तरह आगे बढ़ रहा है। 2016 में रिलायंस जियो लॉन्च होने के बाद रिलायंस कंपनी ने अपने यूजर्स को फ्री में डाटा प्रोवाइड कराया था। फिर उसके बाद बहुत ही कम कीमत में डाटा की फैसिलिटी अपने यूजर्स को देने लगी। जियो अपने यूजर्स को फ्री डाटा, वॉयस कॉलिंग के साथ ही कई सारे जियो एप्स भी फ्री में देता है।
लेकिन अब टेलिकॉम मार्केट में Jio को सामने से टक्कर देने उतरी है BSNL कंपनी. बता दें की बीएसएनएल ने एक ऑफर पेश किया है जिसका नाम मेगा ऑफर है। बीएसएनएल के इस मेगा ऑफर जो 399 रु० का रिचार्ज प्लान है वो आपको सिर्फ और सिर्फ 100 रु० में मिलेगा। हालांकि आपको बता दे की इस ऑफर का लाभ केवल वही उठा सकते है जो बीएसएनएल के नए यूजर्स होंगे। बीएसएनएल ने कुछ सेलेक्टेड राज्यों में इस ऑफर्स को वैध किया है जिनमे यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर है।
ये भी पढ़े ; स्पीड वार में Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए BSNL दे रहा 20 Mbps की स्पीड से 700GB डाटा
अगर आप भी इन सात राज्यों में से आते है तो आपको ये बीएसएनएल के मेगा ऑफर का लाभ मिल पाएगा, लेकिन इसके लिए पहले आपको IOCL/HPSC के घरेलू एलपीजी बिलो पर बीएसएनएल के कूपन्स को प्रिंट करना पड़ेगा। उसके बाद ही आपका न्यू सिम कार्ड इश्यू हो पाएगा।
ये है बीएसनएल 399 प्लान की डिटेल्स
इस साल रक्षाबंधन के अवसर पर बीएसएनएल ने 399 रु० का रिचार्ज प्लान पेश किया था। इस मेगा प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जाएगी। और इसके साथ ही रोज एक जीबी डाटा भी मिलेगा इसकी वैलिडिटी 74 दिनों की होगी। और-तो-और कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान में पीआरबी टोन भी दे रही है। अगर यूजर्स की रोजाना की डाटा लिमिट खत्म हो जाती है तो उन्हें फिर 80 केबीपीएस का डाटा मिलेगा।