Chhattisgarh Olympics : साड़ी पहन कबड्डी के मैदान में उतरी महिलाएं, लोग बोले – देश में प्रतिभा की कमी नहीं
Chhattisgarh Olympics : वैसे तो आपने कबड्डी के कई मजेदार मुकाबले देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कबड्डी दिखाने जा रहे जिसे देख आप थोड़े हैरान हो जाएंगे और थोड़ा सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर महिलाओं की कबड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। इस Viral Video को देख लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और दूसरी तरफ आश्चर्य भी कर रहें है। क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी उछल-कूद या दौड़ने-भागने वाला गेम होता है तो उस हिसाब से खिलाड़ी ड्रेस पहनता है।
हालाँकि इस वीडियो में महिलाएं साड़ी पहनकर, सर पर पल्लू ओढ़ें कबड्डी के मैदान में अपना दमखम दिखा रही है। जी हां आप भी सोच रहें होंगे कि साड़ी में कबड्डी जैसे गेम को खेल पाना कितना मुश्किल होगा, लेकिन मजे की बात है कि ये महिलाएं साड़ी में बड़े आराम से कबड्डी खेलती नजर आ रही है, तो चलिए हम भी देखते है Chhattisgarh Olympics ये मजेदार कबड्डी का Viral Video….
Chhattisgarh Olympics का है Viral Video
बता दें कि इस समय छत्तीसगढ़ के धमतरी के वनांचल गांव में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक (Chhattisgarh Olympics) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी उम्र वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं। साड़ी पहनकर कबड्डी खेलने वाली महिलाओं का यह Viral Video भी यहीं का है, जो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है।
साड़ी पहन, सिर पर पल्लू ओढ़े कबड्डी खलेने उतरी महिलाएं
Viral Video में आप देख सकते है कि कैसे महिलाएं साड़ी पहनकर कबड्डी के मैदान में मैच खेलती हुई दिखाई दे रही है। Chhattisgarh Olympics के दौरान महिलाओं की दो टीमें बनाई गई है, जहां दोनों टीमें इस मैच को बड़ी ताकत और जोश के साथ खेलती नजर आ रही है। जहां एक ओर गेम खेल रही महिलाएं इस मैच का आनंद ले रही, वहीं दूसरी ओर दर्शक भी इस रोमांचक कबड्डी का जमकर लुत्फ उठा रहें है।
कबड्डी के मैदान में दिखाया शानदार प्रदर्शन
वीडियो में देखा जा रहा है कि महिलाएं साड़ी पहने और सर पर पल्लू डाले हुए है, यानी खेल के दौरान भी वो अपनी सभ्यता नहीं भूली। उन्होंने ये साबित कर दिया कि कबड्डी का मैच किसी भी वेशभूषा में खेला जा सकता है। बता दें कि ये सभी ग्रमीण महिलाएं है और एक आम गृहणी (House Wife) भी इन्हें किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है, फिर भी कबड्डी के मैदान में इन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।
Chhattisgarh Olympics : Viral Video
बता दें कि Chhattisgarh Olympics का यह वीडियो खूब वाहवाही बंटोर रहा है, अबतक लाखों लोग इस Video को देख चुके है और लागातर इसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें