इस दिन से शुरू हो जाएगा चैत्र नवरात्रि का त्योहार, करेंगे ये काम तो मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद
साल में नवरात्रे दो बार आते हैं चैत्र नवरात्रे और शारदीय नवरात्रे, इस वर्ष चैत्र नवरात्रे 25 मार्च 2020 से शुरू हो रहें हैं, नवरात्र के 9 दिनों में माता के 9 स्वरूप की पूजा का विधान हैं। नवरात्रे के 9 दिनों में उत्सव सा माहौल बना रहता हैं, माता के भक्त माता की आराधना करते हैं और माता का आशीर्वाद पाने के लिए उनको प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। बहुत से भक्त नवरात्रों में उपवास भी रखतें हैं, नवरात्रों के दिनों में माता के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता हैं, भक्त घर मे भी माता का मंदिर सजाते हैं और इसकी तैयारी भी भक्त पहले से ही शुरू कर देते हैं।
जब भी आप घर पर नवरात्रों में माता की पूजा करें तो आपको कुछ नियमो का पालन करना चाहिए, यह बात शास्त्रों में कही गई हैं, शास्त्रों के अनुसार अगर नवरात्रों में पूजा करते समय इन नियमों का पालन किया जाए तो आपकी पूजा सफल होगी और इससे आपको माता का आशीर्वाद मिलेगा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपकी पूजा सफल होगीं और आप पर माता की कृपा होगीं।
मां दुर्गा के दर्शन कीजिए
नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा की पूजा की जाती हैं अगर आप नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा करते है और उपवास रख रहें हो तो ऐसे में किसी भी मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन करने से उत्तम फल प्राप्त होता हैं।
उपवास रखिए
नवरात्रों में उपवास रखने से मां की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती हैं, यह भी मान्यता हैं कि अगर आप नवरात्रों के 9 दिन तक उपवास रखते हैं तो आप पर माता की कृपा बनी रहती हैं इसके अलावा माता की कृपा के साथ-साथ आपका मन और शरीर भी साफ रहता हैं।
अखंड ज्योत प्रज्वलित किजिए
घर मे अगर आप नवरात्रि पूजन कर रहें हैं तो आपको माता के मंदिर या चौकी के सामने गाय के घी से अखंड ज्योत प्रज्वलित करनी चाहिए, जैसाकि नाम से ही स्पष्ट हैं कि ज्योत अखंड रहनी चाहिए अर्थात हमेशा जलती रहनी चाहिए इसके अलावा घर को कभी भी खाली ना छोड़े, अगर आप घर से बाहर जा रहें हो तो घर मे कोई ना कोई सदस्य अवश्य मौजूद रहना चाहिए।
दुर्गा सप्तमी का पाठ
आपको नवरात्रों के दिनों में दुर्गा माता के दुर्गा सप्तमी का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।
क्या ना करें
नवरात्रों में आपको मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, इसके अलावा प्याज़ और लहसुन भी नही खाना चाहिए, नवरात्रों में नाखून, दाढ़ी या बाल भी ना काटे और नवरात्रों में किसी से भी वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहिए।