
चैत्र नवरात्रि में घर में होते हैं ये 10 काम, तो माता रानी हो जाती हैं नाराज
इस साल चैत्र नवरात्रि का पर्व 25 मार्च. 2020, बुधवार को पड़ रहा हैं| वैसे तो साल में दो नवरात्रि का पर्व मनाया जाता हैं और दोनों ही नवरात्रि के व्रत और पूजा की अलग-अलग विधि और महत्व हैं| लेकिन चैत्र नवरात्रि से ही हिन्दू धर्म के नए साल की शुरुआत मानी जाती हैं और इसका काफी महत्व हैं| लोग चैत्र नवरात्रि में माँ के नौ रूपों की पूजा करते हैं और देवी को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत, घटस्थापना और जागरण करते हैं ताकि वो देवी माँ को प्रसन्न कर सके| लेकिन व्रत के दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं जो अपने घर में नहीं करनी चाहिए और यदि आप ऐसा करते है तो देवी माँ आपसे नाराज हो जाती हैं| आइए जानते हैं कि आखिर कौन से हैं वो 10 काम जिसे करने से देवी दुर्गा नारज हो जाती हैं|
चैत्र नवरात्रि में ना करे ये 10 काम
(1) नवरात्रि में दाढ़ी, मुछें और बाल आदि ना कटवाएँ क्योंकि ऐसा करने से आपको व्रत का लाभ नहीं मिलता हैं|
(2) नवरात्रि में यदि आप अपने घर में अखंड ज्योति जलाते हैं तो कभी भी घर को अकेला ना छोड़ कर जाए वरना आपको अखंड ज्योति जलाने का लाभ नहीं मिलेगा|
(3) यदि आप नवरात्रि का व्रत रहते हैं या नहीं भी रखते, तब भी नवरात्रि में तामसिक भोजन जैसे मांस, मछली, प्याज और लहसुन का सेवन ना करे|
(4) यदि आपने नवरात्रि का व्रत रखा हैं तो आप चमड़े से बनी वस्तु जैसे चमड़े का बेल्ट, पर्स और चप्पल ना पहने क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका व्रत टूट जाता हैं|
(5) व्रत के दौरान कभी भी नींबू ना काटे क्योंकि नींबू काटने से आपका व्रत खंडित हो जाता हैं|
(6) व्रत के दौरान कभी भी ना सोये वरना आपको व्रत का लाभ नहीं मिलेगा|
(7) यदि आप नवरात्रि का फलाहार व्रत रहते हैं तो कभी भी फल का सेवन घूम-घूम कर ना करे बल्कि एक ही जगह बैठ का फल का सेवन करे|
(8) यदि चैत्र नवरात्रि में आप दुर्गा चालीसा या फिर सप्तशती मंत्र का पाठ कर रहे हैं तो मंत्र के बीच में कुछ और ना बोले वरना आपका व्रत आपके लिए फलदायी नहीं होगा|
(9) नवरात्रि में जहां तक संभव हो किसी से लड़ाई-झगड़ा ना करे क्योंकि घर में कलह से देवी माँ नाराज हो जाती हैं| इसलिए घर का वातावरण शांत बनाए रखे|
यह भी पढ़ें : अद्भुत संयोग में आ रही चैत्र नवरात्रि, करेंगे ये उपाय तो माँ लक्ष्मी का स्थायी रूप से होगा वास
(10) नवरात्रि के व्रत के दौरान आप शराब या फिर तंबाकू इत्यादि का सेवन ना करे|