विडियो : रैली कवर करने के दौरान कैमरामैन हुआ बेहोश, पीएम मोदी ने भाषण रोक किया ऐसा
साल 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको लेकर जगह-जगह चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा हैं| ऐसे में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सूरत में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उनके भाषण को कवर कर रहा कैमरामैन बेहोश हो गया| कैमरामैन को बेहोश होते देख पीएम मोदी ने अपना भाषण रोक दिया| इसके बाद पीएम मोदी ने जो उस कैमरामैन के साथ किया वो काबिले तारीफ हैं| बता दें कि पीएम मोदी ने अपने पीछे खड़े सुरक्षाकर्मियों को इशारा कर कुछ आदेश दिया|
दरअसल पीएम मोदी ने अपने पीछे खड़े सुरक्षाकर्मियों को इशारे से कहा कि इस कैमरामैन के लिए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाये| बता दें कि पीएम मोदी के भाषण को जो कैमरामैन कवर कर रहा था, उसका नाम रमोलिया बताया जा रहा है| आप इस विडियों में साफ देख सकते हैं कि कई सारे सुरक्षाकर्मी कैमरामैन को उठाकर ले जा रहे हैं और पीएम मोदी उस समय शांत नजर आ रहे हैं| इसके अलावा पीएम मोदी ने अधिकारियों से भी कहा कि तुरंत उस कैमरामैन को अस्पताल पहुंचाया जाए| जब कैमरामैन एंबुलेंस में पहुंच गया, तब पीएम मोदी ने अपना भाषण दोबारा से शुरू किया|
#WATCH: PM Modi stops his speech at the inauguration of the new terminal building in Surat after observing that a cameraman has fainted. PM told the officers to urgently arrange for an ambulance for the cameraman, Kishan Ramolia. He was rushed to the hospital in a 108 Ambulance. pic.twitter.com/xUudmFl7cc
— ANI (@ANI) January 30, 2019
अस्पताल पहुँचने के बाद कैमरामैन रमोलिया ने बताया कि ‘रैली वाले जगह पानी ले जाने की अनुमति नहीं थी और मैंने सुबह से पानी नहीं पी थी, जिसके कारण मैं बेहोश हो कर गिर पड़ा| इसके आगे कैमरामैन ने कहा कि यह अच्छी बात थी कि भाषण के दौरान पीएम मोदी अपने आस-पास भी देख रहे थे और उन्होने मुझे गिरते हुये देखा और अधिकारियों से मेरी सहायता करने के लिए कहा|’
यह भी पढ़ें : 1 फरवरी को पीएम मोदी कर सकते हैं ये बड़ा ऐलान, सभी को मिलेंगे 5 लाख, जाने कैसे
#WATCH Congress President Rahul Gandhi checks on a photographer who tripped and fell at Bhubaneswar Airport, Odisha. pic.twitter.com/EusYlzlRDn
— ANI (@ANI) January 25, 2019
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने भी एक फोटोग्राफर की सहायता कि थी| दरअसल हाल ही में भुवनेश्वर में एयरपोर्ट से बाहर आते देख कुछ फोटोग्राफर राहुल गांधी की फोटो लेने लगे और फोटो लेते वक्त एक फोटोग्राफर ने अपने पीछे नहीं देखा और वह कई सीढ़ियों से नीचे गिर गया| जैसे ही राहुल गांधी ने फोटोग्राफर को गिरा देखा, उन्होने तुरंत सीढ़ियों से नीचे उतरकर उसे उठाया और उसका हालचाल पूछा| राहुल गांधी की यह विडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुयी थी|