जिसे सब समझते थे छोटा-मोटा एक्टर वो निकला अमिताभ बच्चन का दामाद, एक बार जरूर देख लें
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता हैं और उनसे जुड़ी हर एक खबर उनके फैंस जानना चाहते हैं| अमित जी बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जो आज भी अपने फिल्मों से लोगों के दिलो-दिमाग में समाये हुये हैं| अमित जी उम्र के एक्टरों ने एक तरह से रिटायरमेंट ली हैं लेकिन अमित जी आज भी उसी स्फूर्ति से कम कर रहें हैं जैसे वो 20 या 30 साल पहले करते हैं| उनको देखकर कोई नहीं कहेगा की उन्होने 70 साल की उम्र पार कर ली हैं| अमित जी के पत्नी, बेटे और बहू के बारे में सभी जानते हैं क्योंकि वो लोग भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं|
यह भी पढ़ें : सलमान खान को लेकर ऐश्वर्या राय ने किया अहम खुलासा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
लेकिन आज हम अमित जी के बेटे या बहू के बारे में नहीं बताने जा रहे बल्कि एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम और काम भी आपको पता हैं लेकिन वो बॉलीवुड के किस परिवार से जुड़ा हैं ये जान कर आपको थोड़ा हैरानी होगी जब हम उनके बारे में बताएँगे की वो अमित जी का क्या लगते हैं| जिस शख्स के बारे मे हम आपको बताने जा रहे हैं वो शख्स भी बॉलीवुड से ही जुड़ा हैं और इसने भी कई सारी फिल्मों में काम भी किया हैं लेकिन जिसे आप लोग छोटा-मोटा एक्टर समझ रहे थे दरअसल वो अमित जी का दामाद हैं| जी हाँ हम बात कर रहे हैं कुणाल कपूर की जो की एक एक्टर है और इन्होने ‘मिनाक्षी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेव्यू किया था|
उसके बाद इन्होने रंग दे बसंती जैसी देशभक्ति फिल्में की हैं। कुणाल कपूर के एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था। कुणाल कपूर अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी के पति हैं। इस नाते वो बच्चन परिवार के दामाद हुये| खबरों के मुताबिक नैना बच्चन और कुणाल कपूर ने साल एक-दूसरे को 2 साल तक डेट किया और उसके बाद परिवार वालों की रजामंदी से दोनों ने शादी भी कर ली। नैना बच्चन अजिताभ बच्चन और रमोला बच्चन की बेटी हैं और वो पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। इनकी शादी 9 फ़रवरी साल 2015 में हुई थी।