सोनाक्षी ने अमेजन से मंगाया था हेडफोन, निकली ऐसी चीज देखकर हर कोई हो गया हैरान
बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानि सोनाक्षी सिन्हा ने एक ऑनलाइन कंपनी को तब बहुत भला-बुरा कहा जब उनके साथ कंपनी ने शॉपिंग में धोखाधड़ी किया| दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दिनों पहले अमेज़न कंपनी से एक हेडफोन मंगाया था, जिसकी कीमत 18000 रुपये का था| लेकिन जब सोनाक्षी का पार्सल आया तो उन्हें हेडफोन के बदले में कुछ और ही मिला, जिसे देखकर वह हैरान हो गयी| दरअसल सोनाक्षी ने जो हेडफोन ऑर्डर किया था उसकी जगह पार्सल में लोहे के टुकड़े मिले| इसे देखते ही सोनाक्षी बहुत गुस्सा हुयी और उन्होने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी|
यह भी पढ़ें : तापसी पन्नू ने ट्रॉलर को रिप्लाई कर फजीहत की, गूगल पर भी दिखने लगा इसका असर
दबंग गर्ल सोना ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ” अमेजन, मैंने अपने लिए हेडफोन आपके कंपनी से मँगवाए थे लेकिन जरा ये देखिये मुझे उसके बदले में क्या मिला हैं| इतना ही नहीं इसमें यह पार्सल पूरी तरह से पैक्ड है और कहीं से भी खुला नहीं है| पार्सल देखने में बिल्कुल परफेक्ट है, लेकिन सिर्फ बाहर से और अंदर से कुछ और ही हैं| आपको बता दूँ कि आपका कस्टमर सर्विस भी मेरी मदद नहीं करना चाहता है| आप ही बताइए कि इससे बुरा मेरे लिए और क्या हो सकता है|”
इसके आगे उन्होने लिखा कि, “क्या कोई 18000 रूपये का नया चमकदार लोहे का टुकड़ा खरीदना चाहता है| सोना ने लिखा चिंता मत कीजिये इसे मैं बेच रही हूँ अमेजन नहीं। इसलिए आपको वही चीज मिलेगी जो आप ऑर्डर करेंगे| सोनाक्षी के इस ट्वीट के बाद अमेज़न कंपनी ने लिखा कि हमारे सपोर्ट टीम के संपर्क करने के अनुभव के लिए हम आपसे माफ़ी चाहते है और कृपया मुझे अपनी जानकारी यहां शेयर करें ताकि हम आपसे सीधा संपर्क कर सके|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह धोखा सिर्फ सोनाक्षी के साथ नहीं बल्कि कई और कस्टमर के साथ हो चुका हैं| दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग में इस तरह के धोखाधड़ी के मामले आ चुके हैं| जहां कस्टमर सामान कुछ ऑर्डर करते हैं और उन्हें पार्सल में कुछ और ही सामान मिलते हैं|