
सिर्फ 3 मिनट के इस वीडियो में पीएम मोदी ने पेश किया अपने 4 साल का हिसाब-किताब, जिसमें मिलेगा हर सवाल का जवाब
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल के 4 साल पूरे हो गए है और इस मौके पर में बीजेपी सरकार की तरफ से और खुद पीएम मोदी ने भी कई ट्वीट्स किए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक छोटा सा वीडियो भी जारी किया जिसमे मोदी सरकार के 4 वर्षों के दौरान सभी कार्यों को दिखाया गया है।
बता दें की इस खास मौके पर पीएम मोदी और उनकी सरकार के तमाम मंत्री, नेता आदि जनता के सामने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिना रहे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार की सुबह ही पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए और अपनी सरकार के कामों को जनता के सामने रखा। एसके अलावा पीएम मोदी ने जनता को सलाम करते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें मोदी सरकार की सभी योजनाओं के बारे में बताया गया है।
देश का बढ़ता जाता विश्वास… साफ़ नीयत, सही विकास #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/WBVOEdNWMs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
आपको बता दें की 3:15 मिनट के इस वीडियो में मोदी सरकार का 4 साल का पूरा लेखा-जोखा या फिर एक तरह से इसे रिपोर्ट कार्ड भी कहा जा सकता है। पीएम ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश का बढ़ता जाता विश्वास… साफ़ नीयत, सही विकास”। उन्होंने इस ट्वीट के साथ हैशटैग ‘साफ नीयत सही विकास #SaafNiyatSahiVikas भी लिखते हुए देश की जनता के सामने रखा है।
पीएम ने जनता को किया सलाम
चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष मे पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि विकास, एक जन आंदोलन बन गया और फिर इसके साथ ही उन्होने एक और ट्वीट करते हुए जनता को सलाम किया। पीएम ने लिखा, “हमारी सरकार के प्रति मैं नागरिकों के अविश्वसनीय विश्वास के लिए उन्हे सलाम करता हूं। जनता का यह समर्थन और स्नेह हमारी पूरी सरकार के लिए प्रेरणा और ताकत का सबसे बड़ा स्रोत बना है, आज हम इसी ताकत और समर्पण के साथ देश के लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे”। इसके अलावा अपने तीसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने एक इन्फोग्राफिक भी देश की जनता के सामने रखते हुए लिखा, “हमारे लिए सदैव इंडिया फर्स्ट”।
For us, it is always India First.
With the best intent and complete integrity, we have taken futuristic and people-friendly decisions that are laying the foundations of a New India. #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/xyYx6KFIv3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
पीएम मोदी पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें की पीएम मोदी ओडिशा के कटक में अपनी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जनता के समक्ष अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड सामने रखने जा रहे हैं। बताया जा रहा है की बालीयात्रा मैदान में कार्यक्रम होगा जहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते नजर आएंगे। आपको बता दें की इनके अलावा केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल तमाम मंत्री भी अपने-अपने विभागों और मंत्रालयों का पूरा लेखा-जोखा अपने समर्थकों और जानता के सामने रखेंगे।