Viral

Binod! आखिर सोशल मीडिया पर क्यों हो रही इसकी चर्चा, जानिए ये है कौन

Youthtrend Viral Desk : कहा जाता हैं कि इंटरनेट पर अगर कोई चीज एक बार आ जाए तो वो इंटरनेट पर बड़ी जल्दी से वायरल हो जाती हैं भले ही कोई तस्वीर हो, कोई जोक हो या कुछ और, लेकिन इस बार कुछ ऐसा वायरल हुआ हैं कि हर जगह उसी की बात की जा रहीं हैं और उस पर बहुत से मेमे भी बन चुके हैं। हम बात कर रहें हैं 'बिनोद' की, दरसल बिनोद कोई सेलेब्रिटी नहीं हैं दरअसल ये किसी का नाम हैं जो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। आइये जानते हैं कहां से आया हैं ये बिनोद का नाम इंटरनेट पर।

ये भी पढ़े :-33 साल तक होते रहे 10वीं में फेल, फिर आया कोरोना और घर में मन जश्न, 51 वर्ष की उम्र में पार की बड़ी बाधा

41e5232b5f5263d2671ad6b37ed0985c

सोशल मीडिया पर कहां से आया ये Binod

फेसबुक हो या ट्विटर हर जगह बिनोद छाया हुआ हैं, ट्विटर पर तो बिनोद ट्रेंड कर रहा हैं हर कोई सिर्फ बिनोद की बात कर रहा हैं और एक-दूसरे से ये सवाल भी पूछ रहें हैं कि आखिरकार ये बिनोद कौन हैं, अगर आपकों भी नहीं पता हैं तो चलिए हम बताते हैं दरअसल सले पॉइंट (Slay Point) नाम से एक यूट्यूब चैनल हैं जो इंसानों की अजीबोगरीब आदतों पर वीडियो बनाकर उपलोड करते हैं। 15 जुलाई को चैनल ने एक नया वीडियो अपलोड किया गया हैं जिसका नाम हैं “Why Indian Comments section is Garbage”, इस वीडियो के उपलोड होते ही वीडियो में ढेर सारे कमेंट आने लगे, एक यूजर जिसका नाम बिनोद था उसने कमेंट बॉक्स में अपना ही नाम लिखकर कमेंट कर दिया। इस कमेंट को 7 लोगों ने लाइक भी किया था, इसके बाद तो मानों इंटरनेट पर बिनोद नाम की बाढ़ सी आ गई, बहुत सारे कमेंट आने लगें जिसमें बिनोद से बहुत से सवाल और बिनोद को लेकर बहुत जोक्स बनने लगें।

ये भी पढ़े :-World Emoji Day : इन 5 इमोजी का भारत के लोग करते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल

401cd0f0ecec42573c314e72dbcb579b

सब ले रहें हैं Binod के मजे

ट्विटर पर तो Binod नाम का ऐसा ट्रेंड चला की मशहूर मोबाइल पेमेंट कम्पनी Paytm ने अपना नाम बदल कर 'Binod' रख लिया जिसके बाद तो यह नामा और भी जोरों से ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर हर कोई बिनोद नाम के मजे ले रहा हैं कोई कह रहा हैं कि बिनोद एक एक्सपर्ट हैं तो कोई कह रहा हैं कि बिनोद को हर चीज पता हैं, तो किसी का कहना हैं कि बिनोद अपने कमेंट के बाद ही कोई कमेंट करेगा, यहां तक कि महाराष्ट्र पुलिस भी बिनोद नाम के मजे लेने में पीछे नहीं हैं। ऐसा नहीं हैं कि पहली बार कोई चीज सोशल मीडिया पर बिना किसी वजह के इतनी ज्यादा चर्चा में हैं कभी कोरोना वायरस को लेकर मेमे सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्रेंडिंग करने लगते हैं तो कभी किसी और बात को लेकर, पर अब आपको ये तो समझ आ ही गया होगा कि आखिर ये बिनोद कौन हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.