ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार सेल्फी फोन्स की लिस्ट, एक बार जरूर देखें


इस ‘स्मार्टफोन सेल्फी’ युग में आज के युवा ही नहीं अपितु बड़े-बुज़ुर्ग भी सेल्फी लेने में मशगुल रहते हैं और क्यों ना हो, आज अधिकतर लोगों की चाहत एक ऐसे स्मार्टफोन को पाने की है जिसमें बेहतर फ्रंट कैमरा हो। अब धीरे-धीरे फ्रंट कैमरा भी एक से दो होते जा रहे हैं। भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में चीनी कंपनियों का दबदबा है और चीनी कंपनियां अब दो फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में पेश कर रही हैं जिससे यूज़र को लुभाया जा सके, तो आईये जानते हैं कुछ चुनिंदा सेल्फी स्मार्ट्फोंस के बारे में।
Redmi Note 5 Pro

15,000 रुपये के बजट के अंदर यह फोन भारत का “कैमरा बीस्ट” के नाम से जाना जाता है। इस फोन में AI आधारित Beautify 4.0 से लैस 20 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi Y2

यदि आपका बजट 10,000 रुपया है तो यह फोन आपके लिये बेस्ट है। इस फोन में सेल्फी फ्लैश के साथ AI आधारित 16 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
One Plus 6T

यदि हम बात करें चौतरफा प्रदर्शन की तो यह फोन इस सूची में सर्वश्रेष्ठ है। सेल्फी कैमरे कि बात की जाए तो इस फोन में Exmor-RS CMOS Sensor का 16 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
Honor 9 Lite

10,999 रुपये में 4 कैमरों के साथ इस फोन ने तहलका मचा दिया था। इस फोन में सेल्फी के लिए 13+2 मेगा पिक्सेल का ड्युअल कैमरा सेट-अप दिया हुआ है। इसके जरिये आप अपनी सेल्फी को भी बोकेह मोड में ले सकेंगे।
Huawei P20 Lite

यदि आप एक शानदार फोन लेना चाहते हैं जिसमें ना सिर्फ कैमरा ही अच्छा हो बल्कि बाकि सारे फीचर्स भी जानदार हो तो यह फोन आपको 20,000 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन में AI आधारित 24 मेगा पिक्सेल का ज़बर्दस्त कैमरा दिया गया है।
Oppo F7

बात सेल्फी की हो रही हो और ओप्पो का नाम ना आये, ये असम्भव है। ओप्पो का यह स्मार्ट्फोन कुछ बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में AI आधारित 25 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया हुआ है जो कि ऑगमेंटेड रियलिटी स्टिकर्स के साथ आता है।
Honor 10

30,000 रुपये के बजट वाले इस फोन में आपको मिलता है AI आधारित 24 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा जो कि स्पष्ट, सुंदर और केंद्रित तस्वीरें लेने में सक्षम है।
