कितने भी झड़ रहे हैं बाल, तो घर पर बनाकर लगा लें ये हेयर मास्क, बाल होंगे घने व लंबे
आजकल हर व्यक्ति बाल झड़ने, पतले होने की समस्या से जूझ रहा हैं| दरअसल बाल तभी झड़ते हैं जब हमारे खान-पान सही नहीं होते हैं या फिर हम बहुत ज्यादा टेंशन में रहते हैं| इतना ही नहीं यदि आपको कोई बीमारी हैं तो कभी-कभी उसकी वजह से भी बाल झड़ते हैं| ऐसे में जब हमारे बाल झड़ने लगते हैं तो हम महंगे से महंगा शैंपू और ऑयल लाकर लगाते हैं लेकिन उससे कोई लाभ नहीं मिलता हैं बल्कि उसका नकारात्मक असर दिखने लगता हैं| इसलिए इस समस्या से आपको छुटकारा दिलाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप बालों की हर तरह की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं|
बालों की हर समस्या से छुटकारा दिलाए ये घरेलू नुस्खा
(1) इसे बनाने के लिए सबसे पहले प्याज ले और इसे छिल कर टुकड़ों में काट ले और फिर इसका जूस बना ले, इसके अंदर एलोवेरा जेल मिला ले| अब इसके अंदर एक चम्मच सरसों का तेल, अरंडी का तेल डालकर अच्छे से मिला ले, इसे आप अपने बालों में नहाने से एक घंटा पहले अच्छे से लगा ले और फिर बालों को शैंपू कर अच्छे से धो ले|
(2) दूसरे घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए एक मिक्सर जार में मेथी और कलौंजी को ले और इसका पावडर बना ले| अब एक बाउल में दही ले, सरसों तेल, अरंडी का तेल और बनाए हुये पावडर को डालकर अच्छे से मिला ले| अब इस हेयर पैक को बनाकर दस मिनट के लिए रख दे ताकि मेथी और कलौंजी के पावडर अच्छे से मिल जाए| अब नहाने से पहले इस हेयर पैक को एक घंटा पहले लगाए, एक घंटे के बाद आप अपने बालों में शैंपू कर ले|
(3) इस हेयर पैक को बनाने के लिए प्याज का जूस, करी पत्ता का तेल, एलोवेरा जेल, अलसी का जेल डालकर अच्छे से मिला ले| अब इस मास्क को अपने बालों के जड़ों में लगाएँ और एक घंटा लगा रहने दे, बाद में अपने बालों में शैंपू कर ले|
(4) इस नुस्खे को बनाने के लिए एक बाउल में प्याज का जूस, रीठा पावडर, कपूर गाजरी पावडर डालकर अच्छे से मिला ले| अब इसे अपने बालों में लगाकर एक घंटा रखे और फिर शैंपू कर के बालों को अच्छे से धो ले|
(5) इस हेयर पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में प्याज का जूस, कोई भी ऑयल डालकर अच्छे से मिला ले और फिर बालों में लगाकर एक घंटा रहने दे, एक घंटे बाद शैंपू कर बालों को अच्छे से धो ले| आप इन पाँच घरेलू नुस्खे में से कोई भी एक नुस्खा हफ्ते में दो बार करे, कुछ ही दिन बाद आप देखेंगे कि आपके बालों में फर्क आने लगा हैं|
एक बार अपने बाल पर जरूर लगाकर देखें ये चीज, तेज़ी से लम्बे होंगे बाल की पड़ेगा कटवाना