LIC की इस पॉलिसी में केवल 5 वर्ष तक जमा करें पैसे और हर साल पाएं 41,000 रुपये
हर व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए कुछ ना कुछ बचत करके रखनी चाहिए क्योंकि कब आपको अचानक से पैसो की जरूरत पड़ जाए किसी को कुछ नहीं मालूम होता हैं| ऐसे में सबसे अच्छा तरीका एलआईसी यानि भारतीय जीवन बीमा निगम की कोई ना कोई पॉलिसी लेकर हैं| एलआईसी की पॉलिसी लेने के बाद आप अपनी जिंदगी पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करेंगे| ऐसे में आज हम आपको LIC के एक ऐसे पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद हैं| आइए जानते हैं इस पॉलिसी के टर्म एंड कंडीशन के बारे में, जिसके बारे में जानकार आप भी इसका फायदा उठा सके|
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एलआईसी ने हाल ही में अपना एक नया पॉलिसी लांच किया हैं| इसमें यदि आप महज पाँच के लिए इनवेस्टमेंट करते हैं तो आपको जीवनभर 41,000 रुपये प्रतिवर्ष मिलते रहेंगे| बता दें कि आपका जितना भी पैसा एलआईसी में जमा होगा, वह पैसा आपके मृत्यु के पश्चात 8 प्रतिशत ब्याज दर के साथ नॉमिनी को दिया जाएगा| इतना ही नहीं
इस प्लान में आपको मच्योरिटी पर SUM Assured + Bonus + FAB भी मिलने वाला है।
न्यूनतम उम्र
इस पॉलिसी के लिए न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गयी हैं| बता दें कि इस पॉलिसी का नाम जीवन उमंग और टेबल नंबर 845 रखा गया हैं| एलआईसी के इस खास पॉलिसी के बात यह हैं कि आप पॉलिसी के 3 महीने के बाद बैंक से लोन भी ले सकते हैं|
यह प्लान कैसे काम करता है
यदि आप प्रतिमाह 8335 रुपये एलआईसी में इन्वेस्ट कर रहे हैं और इसके साथ आप 70 वर्ष की आयु तक जीवित रहते हैं तो आपके द्वारा एलआईसी में जमा किए गए पैसो की Paid up Value 500000 रुपए रहेगी। ऐसे में आपके द्वारा एलआईसी में जमा किए गए पैसे 5000000 रुपये और मैच्योरिटी होने पर नॉमिनी को 5000000 रुपये मिलेंगे| इतना ही नहीं आप जब तक जीवित रहेंगे आपको 41000 रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे|
सुरक्षा बीमा
यह भी पढ़ें : मात्र 35 रुपए के निवेश के साथ LIC से बोनस के रूप में पाएँ लाखों रुपए, ये है शानदार स्कीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी के इस प्लान में आपको 300000 रुपये का एक्सीडेंटल बीमा मुफ्त में मिलने वाला हैं| अर्थात इस प्लान के दौरान आप प्रतिवर्ष देश के किसी भी अस्पताल से 40000 रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं| इसके अलावा इलाज का पूरा भुगतान एलआईसी कंपनी अस्पताल को करेगी|