अगर आप भी हैं खटमल से परेशान, तो आजमाएं ये उपाय हमेशा के लिए मिल जाएगी खटमलों से मुक्ति
इस धरती पर कई सारे प्राणी रहते हैं, छोटे और बड़े जीवों का निवास है यहां इन्हीं में से कई छोटे जीव हैं जो हमारा जीना मुश्किल कर देते हैं। इन्हीं छोटे जीव में से एक है खटमल। बता दें की ये इतना छोटा होता है कि जल्दी दिखाई नहीं देता और छुपकर अपने काम को अंजाम दे देता है। यह बिना खाए पिये कई दिनों तक जीवित रह सकता है। अपने पूरे जीवन काल में यह 500 अंडे देता है, जिसको मारना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। अगर आप भी खटमल से परेशान हैं तो अाइए हम आपकी परेशानी का हल बताते हैं, कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते है।
खटमल से परेशान हैं तो आजमाएं ये उपाय
पुदीने की पत्ती
अपने और अपने बच्चों के बिस्तर के नीचे पुदीने की कुछ पत्ती तोड़ कर रख दें, ये खटमल के लिए जहर का काम करता है।
कायेन पेपर (लाल मिर्च)
यह गीनी राज्य का लाल मिर्च है, इसका पाउडर बनाकर खटमल पर छिड़कने से वे तुरंत ही भाग जाएंगे।
लेवेंडर और रोजमेरी
इसके परफ्यूम का इस्तेमाल खटमल वाली जगह पर करने से वे तुरंत भाग जाते हैं।
नीम के तेल
नीम का तेल खटमल वाली जगह पर लगाने से खटमल वहीं मर जाएंगे।
ये भी पढ़े : पैरों के सफाई के लिए ‘फिश स्पा’ लेने गई थी लड़की, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की गवां बैठी अपना ये अंग
अजवाइन का फूल
अजवाइन की पत्तियों को एक बैग में भरकर खटमल वाली जगह पर रख देने से कुछ ही दिनों में खटमलों से छुटकारा मिल जाएगा।
काले अखरोट की चाय
इसको छोटे – छोटे बैग में भरकर घर के सभी कोनों पर रख दें।ऐसा करने से खटमलों का सफाया हो जाएगा।
नीलगिरी
इसके तेल का प्रयोग खटमल वाली जगहों पर करें।कुछ ही दिनों में खटमलों से मुक्ति मिल जाएगी।
खटमल मारने की दवा का नाम
खटमल मारने की दवा का नाम है – डिटॉल,: नींबू, सिरका और प्याज का रस आदि घरेलू उपायों से खटमल को खत्म किया जा सकता है, इनको मारने के लिए पायरथ्रोइड्स कीटनाशक दवा का प्रयोग कर सकते हैं।