Viral

Bachpan Ka Pyar फेम Sehdev की बदली किस्मत, सिंगर बादशाह और सीएम भूपेश से मिलने के बाद आया Indian Idol से बुलावा

Sehdev | आज के समय में सोशल मीडिया की ताकत किसी से छिपी नहीं है जिस प्रकार हम तेजी से डिजिटल युग की तरफ बढ़ते जा रहे है उतनी ही तेजी से सोशल मीडिया की भूमिका बढ़ती जा रही है। किसी भी चीज को सोशल मीडिया पर वायरल होते समय देर नहीं लगती है इसी वजह से लोग अपने वीडियो इंटरनेट पर उपलोड करते रहते है। पिछले कुछ दिनों में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में छत्तीसगढ़ के सुकमा में रहने वाले सहदेव (Sehdev) ने बचपन का प्यार (bachpan ka pyar bhul nahi jaana re..) नाम से गाना गाया है जिसके बाद हर जगह उनकी चर्चा है। अपने इस गाने से सुकमा जिले के सहदेव ने खूब लोकप्रियता बटोरी है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सहदेव अपने स्कूल की कक्षा में गाना गा रहे है और गाना गाते हुए वो बेहद ही कॉंफिडेंट लग रहे है। हाल में ही मशहूर रैपर और सिंगर ने उन्हें चंडीगढ़ बुलाया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी उनका सम्मान किया था।

Sehdev को मिला सिंगर-रैपर बादशाह का न्योता

Bachpan Ka Pyar फेम Sehdev की बदली किस्मत

Jadav Molai Payeng: Forest Man of India जिन्हें मेक्सिको सरकार ने बुलाया अपने देश

अपने गाने से लोकप्रियता बटोरने वाले सहदेव को बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया था, दरअसल जिस गाने को सहदेव ने गाया था उसे 2 साल पहले बादशाह ने लिखा था और वायरल हो रहा ये वीडियो 2 साल पुराना है। सहदेव के इस वीडियो को बेशुमार प्यार मिलने के बाद बादशाह ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था और ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि बादशाह उनके इस गाने को रीमिक्स वर्जन में तैयार कर रहे है और वो और उनकी टीम जल्द ही इस गाने को रिलीज कर सकते है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी बुलाया था Sehdev को

चंडीगढ़ से लौटने के बाद सहदेव को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने उन्हें बुलाया था, जहां सहदेव ने उनके सामने गाना गाया था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित भी किया था और कहा कि उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सुकमा पहुंचते ही हुआ Sehdev का जोरदार स्वागत

Sehdev

बादशाह और छत्तीसगढ़ के सीएम से मिलने के बाद सहदेव (Sehdev) अपने गृहनगर सुकमा पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सुकमा पहुंचने के बाद उनका स्वागत हरीश कवासी जो जिला पंचायत के अध्यक्ष है, के द्वारा किया गया। इसके अलावा सहदेव के घर आने पर आयोजित स्वागत समारोह में नपा अध्यक्ष राजू साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती आएशा हुसैन भी मौजूद थी।

जैसे ही सहदेव अपने जिले सुकमा में पहुंचे तो सबसे पहले जोरदार आतिशबाजी से उनका स्वागत किया गया, वहां मौजूद सभी लोगों ने ये बात कही के सहदेव ने उनके प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर दिया है। स्वागत समारोह के बाद सहदेव सुकमा के कलेक्टर और एसपी से मिलने उनके ऑफिस गए थे, जहां दोनों अधिकारियों ने उनसे बातें की।

Indian Idol से भी आया बुलावा

खबरों के अनुसार सहदेव को सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल से भी निमंत्रण मिला है और उम्मीद है कि वो जल्द ही शो के मंच पर दिखाई दे सकते है, हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। छत्तीसगढ़ के म्यूजिक डायरेक्टर ने भी सहदेव से संपर्क किया है, उम्मीद है कि आने वाले समय में हमे सहदेव और भी गाने गाते हुए दिखाई दे।