खुलासा: जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर में मिला कैंसर फैलाने वाले केमिकल, जानने के बावजूद बेच रही थी कंपनी
बच्चो की त्वचा को सॉफ्ट और सिल्की बनाने का दावा करने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन, कैंसर पैदा करने वाली पावडर जानबूझ कर सालों से बेच रही हैं| इतना ही नहीं इस कंपनी को ये बात बहुत पहले से पता थी फिर भी वो ऐसा कर रही हैं| एक रिपोर्ट के मुताबिक टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस है और एस्बेस्टस से कैंसर होने का खतरा रहता हैं| कल एक बड़ी कम्पनी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी एग्जेक्यूटिव से लेकर माइन मैनेजर, वैज्ञानिक, डॉक्टर और यहां तक कि वकील भी इस बात को जानते थे और फिर भी यह कंपनी सालों से यह प्रॉडक्ट बेच रही हैं|
यह भी पढ़ें : गलती से पैसा हो जाए दूसरे के खाते में ट्रांसफर तो कैसे पाएँ वापस, यहाँ जाने
अमेरिकी रेगुलेटर्स की योजना थी कि कॉस्मेटिक टैल्कम पाउडर में एसबेस्टस की मात्रा को सीमित किया जाए लेकिन कंपनी ने इन कोशिशों के खिलाफ रेगुलेटर्स पर दबाव बनाया और उनको इसमें कामयाबी भी मिली। बता दें कि इस तरह के आरोप पहले भी लग चुके हैं और एक कंपनी को जुर्माना भी लगाया गया था| इतना ही नहीं जुर्माने की रकम उन महिलाओं और उनके परिवार को दी गयी थी जिन्होने पावडर की वजह से कैंसर होने का दावा किया था|
जॉनसान एंड जॉनसन ने आरोपों को नकारा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को नकारा हैं। कंपनी का कहना है कि याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने अपने फायदे के लिए सभी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की हैं ताकि कोर्ट में भ्रम का माहौल पैदा किया जा सके। कंपनी ने यहाँ तक कहा कि यह उन सभी टेस्ट्स से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही हैं, जो दावा करते हैं कि हमारे पाउडर में कोई हानिकारक पदार्थ मौजूद नहीं है। इसके बाद कंपनी ने कहाँ कि हमारे प्रॉडक्ट सुरक्षित हैं|
शेयर में आई गिरावट
इस रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं 2002 के बाद इतनी गिरावट पहली बार दर्ज की गयी हैं| बता दें कि 19 जुलाई 2002 को कंपनी के शेयर्स में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।