Viral

Avengers Endgame | रिलीज से पहले जानिए मार्वेल फिल्मों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

Avengers Endgame | रिलीज से पहले जानिए मार्वेल फिल्मों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

वैसे तो Marvel फैंस को इसकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं लेकिन इस बार आ रही है अब तक की सबसे बड़ी मेगाबजट और मूलतीस्टार फिल्म “Avengers Endgame” को देखने के लिए फैंस बहुत ही उत्साहित और लगभग सभी सिनेमाघरों में टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं। बताते चलें की Avenger सीरीज की ये फिल्म Endgame, 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

Avengers Endgame | रिलीज से पहले जानिए मार्वेल फिल्मों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

Marvel की आने वाली ये नई फिल्म ‘Avengers Endgame’, मार्वल कॉमिक यूनिवर्स की Avenger श्रृंखला की आखिरी फिल्म है। इस श्रृंखला में अब तक 24 से भी ज़्यादा फ़िल्में बनायीं जा चुकी हैं। इस श्रृंखला में आखिरी रिलीज़ हुई Captain Marvel की कहानी जहाँ खत्म होती है वही से इस फिल्म को, Avengers Infinity War को जोड़ा गया है जो कि आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। Avengers Endgame मार्वल की सुपर हिट फिल्म Avengers Infinity War का दूसरा पार्ट है। Avengers सीरीज के सारे superheros को एक साथ को आप इस मूवी में देख सकते हैं जो मिलकर Thanos का सामना करेंगे।

Avenger Endgame से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

आधी सदी से ज़्यादा के इतिहास में, Avengers की कहानी में अनेको उतार चढ़ाव आये जिसमे सभी प्रकार के दुश्मनों को साथ उलझने के लिए इकट्ठा किया है और ये सबसे लंबे समय तक चलने वाली सुपरहीरो टीम है जो की अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुकी है। वैसे तो फैंस ने सारी ही फ़िल्में देख रखी होंगी लेकिन इसके अलावा भी कुछ दिलचस्प बातें ऐसी भी हैं जो Marvel फैंस को भी नहीं पता है।

1. पृष्ठभूमि

Avengers: Endgame में कई मौजूदा superheros और villains को कई अलग कॉमिक्स से लिया गया है। हालाँकि, Avengers की कहानी दो कॉमिक्स से बहुत प्रेरित है; जिम स्टारलिन की द इनफिनिटी गौंटलेट, और जोनाथन हिकमैन की इन्फिनिटी, दोनों में ही Thanos ने दुनिया को ख़तम करने की बात करी है।

Avengers Endgame | रिलीज से पहले जानिए मार्वेल फिल्मों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

2. पहले से प्लान नहीं थी Thanos की एंट्री

सभी को पता है Avengers की कहानी Stan lee के द्वारा लिखी गयी कॉमिक्स पर आधारित है लेकिन फिल्म में सब कुछ वैसा नहीं दिखाया गया है जैसा की कॉमिक्स में है। Avengers में Thanos की एंट्री को बाद में प्लान किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक जॉस व्हेडॉन के दिमाग में अचानक ये आया था कि कोई होना चाहिए जो पृथ्वी की तबाही में लोकी का साथ दे रहा था। इसके बाद Thanos की एंट्री कराने का विचार मेकर्स के दिमाग में आया।

3. कभी नहीं मिला ऑस्कर

इतना बड़ा बजट, बेहतरीन कहानी, स्पेशल इफेक्ट्स और इतनी सफल फ़िल्में होने के बाजवूद ऑस्कर कभी भी Marvel पर मेहरबान नहीं हुआ। यानि कि बावजूद इतनी मेहनत करके भी Marvel को कभी ऑस्कर नहीं मिला।

4. क्रिस एवंस को मिला था Iron-Man का रोल

क्रिस इवांस जो कि अब marvel की फिल्मो में Captain America का रोल करते हैं उनको पहले Iron-Man का रोल ऑफर किया गया था जो कि उन्होंने ठुकरा दिया था। दरअसल वह इस बात से परेशान थे कि पता नहीं वो ये रोल कर भी पाएंगे या नहीं।

Avengers Endgame | रिलीज से पहले जानिए मार्वेल फिल्मों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

5. Ironman-2 में भी आता है वाकांडा का जिक्र

वैसे तो सभी जानते हैं वाकांडा T’Challa (Black Panther) का राज्य है जिसे Black Panther फिल्म में पहली बार दिखाया गया। वाकांडा एक ऐसी जगह है जिसे दुनिया से हमेशा छुपा के रखा गया है और यह राज्य तकनीक के मामले में हमारी दुनिया से कहीं आगे है। लेकिन आपको नहीं पता होगा की वाकांडा, का जिक्र पहले भी हुआ है , Iron-Man-2 में उस जब टोनी स्टार्क किसी नक्शे का जिक्र कर रहे होते हैं।

Avengers Endgame | रिलीज से पहले जानिए मार्वेल फिल्मों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

6. भूरे रंग का होने वाला था Hulk

Marvel Superhero को तोह सभी जानते हैं, मार्वल ने Hulk सीरीज में अब तक 3 फ़िल्में बनायीं हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि Hulk को एक फिल्म में मेकर्स भूरा रंग का दिखाना चाहते थे. हालांकि यह आइडिया पोस्ट प्रोडक्शन के समय ड्राप कर दिया गया।

Avengers Endgame | रिलीज से पहले जानिए मार्वेल फिल्मों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

7. नेबुला का मेकअप करने में लगते थे 5 घंटे से ज़्यादा

एक्ट्रेस करेन गिलन को नेबुला में बदलने के लिए मेकअप चेयर पर 2.5 घंटे का समय देना पड़ता था। लेकिन उनके पहली फिल्म की तुलना में कुछ भी नहीं है, जहां उसे अपने पूरे सिर को शेव करने और मेकअप के लिए 5 घंटे खर्च करने की आवश्यकता होती थी।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.