शुभ मुहूर्त में बच्चे को देना चाहते हैं जन्म, तो जमा करें 25 हजार और ऐसे उठाएं लुफ्त
बर्थडे पार्टी हो, शादी हो या फिर कोई खास कार्यक्रम इन सभी चीजों के लिए हम पहले से होटल रेस्टोरेन्ट या फिर मैरिज हॉल बुक कराते हैं| लेकिन आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि आजकल लोग शुभ मुहूर्त में बच्चा पैदा करने और माता-पिता बनने के लिए हॉस्पिटल बुक करा रहे हैं| दरअसल आजकल कुछ राज्यों में इस तरह के हॉस्पिटल मौजूद हैं जो आपसे अच्छी-ख़ासी रकम लेकर ऐसा करते हैं|
बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे पिंक सिटी भी कहा जाता हैं, में इस तरह के हॉस्पिटल हैं जो शुभ मुहूर्त में बच्चे पैदा कराने के लिए मोटी रकम ले रहे हैं| दरअसल शुभ मुहूर्त में बच्चे के जन्म के लिए मैटरनिटी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर की बुकिंग कराई जा रही है और इसके लिए पूरे पैकेज का 25 प्रतिशत एक्सट्रा से लेकर 10 हजार रुपये तक अलग से चार्ज किए जा रहे हैं| इस तरह का चलन इसलिए बढ़ गया हैं क्योंकि आजकल डॉक्टर पहले से डिलेवरी की डेट बता दें रहे हैं| ऐसे में लोग डॉक्टर को शुभ मुहूर्त बताकर ऑपरेशन के जरिये डिलेवरी करा ले रहे हैं|
दरअसल आजकल ऐसा माना जाता हैं कि यदि किसी महिला का पहला बच्चा ऑपरेशन से हुआ हैं तो दूसरे बच्चे का भी जन्म ऑपरेशन के जरिये होने की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा होता हैं| ऐसे में माता-पिता पहले ही तय कर लेते हैं कि उन्हें अपने बच्चे की डिलेवरी किस दिन करानी हैं और इसलिए वो डॉक्टर से शुभ मुहूर्त वाले दिन टाइम ले लेते हैं|
यह भी पढ़ें : Woman special: इस उम्र में मां बनने से जन्म लेता है होशियार बच्चा, एक बार जरूर जानें
ऐसे में राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित फोर्टिस जैसे निजी अस्पताल किसी खास मुहूर्त में बच्चे के डिलेवरी कराने के लिए 25 प्रतिशत ज्यादा पैसे वसूलते हैं| साधारण तौर पर ट्विन शेयरिंग रूम में सीजेरियन डिलीवरी के लिए 71 हजार रुपये की फीस है| लेकिन यदि माता-पिता किसी शुभ मुहूर्त में बच्चे के जन्म करने के लिए बोलते हैं तो उनसे 87 हजार रुपये लिए जाते हैं| वहीं दूसरी ओर सिंगल रूम में यह फीस बढ़कर एक लाख 8 हजार 750 रुपये हो जाती हैं| ऐसे में यदि आप भी अपने बच्चे का जन्म किसी शुभ मुहूर्त में कराना चाहते हैं तो आपको भी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं|