अनंत में लीन हो गए देश के प्यारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुगाग्नि दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें की अटल जी के लिए देश की जनता में इतना ज्यादा प्यार और सम्मान था की उनकी इस धुखद खबर से लोग रो रहे है बिलख रहे हैं और कई ने तो कल से खाना भी नहीं खाया।
सिर्फ देश की जनता ही नहीं बल्कि बड़े बड़े नेता और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, बीजेपी के राष्ट्रीय अधयक्ष अमित शाह तथा राजनाथ सिंह भी उनके पार्थिव शरीर के साथ साथ बीजेपी के दफ्तर से पैदल ही उनके साथ साथ चले। यह बहुत ही सम्मान की बात है की खुद प्रधानमंत्री सभी सुरक्षा के मायनों को दरकिनार करते हुए दिल्ली की जनता के साथ भीड़ में पैदल चल रहा है।
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल जी ने ना सिर्फ देश की राजनीति को एक अलग पहचान दी बल्कि भारत को पूरे विश्व में एक अलग सम्मान दिलाया है। भारतीय राजनीति के इतिहास में अभी तक ऐसा नेता शायद ही आया हो जिसने इतनी ख्याति बटोरी हो। उन्होने ना सिर्फ एक नेता के रूप में बल्कि कालजयी कवि के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी जो यकीनन स्वर्णिम अक्षरों से हमेशा के लिए अमर रहेगी और उनकी याद दिलाती रहेगी। आज पूरा हिंदुस्तान अटल जी के अंतिम दर्शन के साथ ही रो पड़ा है।